गोविंदपुर सहराज निवासी आदिवासी विधवा महिला रति हेंब्रम को उनके विधवा पेंशन भुगतान के लिए बैंक ऑफ इंडिया केलियासोल शाखा प्रबंधक के द्वारा लगवाया जा रहा चक्कर

धनबाद

झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए भी धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के सहराज पंचायत आमटांड़ आदिवासी टोला निवासी अत्यंत ग़रीब आदिवासी विधवा महिला रति हेंब्रम अपने विधवा पेंशन भुगतान के लिए विगत कई महीनों से बैंक आफ इंडिया केलियासोल शाखा प्रबंधक के द्वारा बैंक का चक्कर लगवाने मामला संज्ञान में आया है। रति हेंब्रम का कहना है कि बैंक आफ इंडिया केलियासोल शाखा में मेरा विधवा पेंशन का भूगतान हो रहा है लेकिन अपने बैंक खाते का राशि भूगतान निकासी के लिए शाखा प्रबंधक के द्वारा कई महीनों से बैंक का चक्कर लगवाया जा रहा है वहीं पीड़िता के द्वारा सूचना मिलते ही झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा बैंक आफ इंडिया आंचलिक कार्यालय धनबाद के नोडल पदाधिकारी एलडीएम जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक धनबाद आदि पदाधिकारीयों से बात करके पीड़ित आदिवासी विधवा महिला रति हेंब्रम जी के विधवा पेंशन भुगतान हेतु अपिल किया गया