‘‘बीट प्‍लास्टिक पोल्‍यूशन कैम्‍पेन’’ के तहत प्‍लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर ध्‍यान देते हुए 05 जून 2023 को ‘विश्‍व पर्यावरण दिवस’ मनाया

दिल्‍ली विकास प्राधिकरण ने अपने कर्मचारियों, स्‍कू‍ली छात्रों, स्‍थानीय समुदायों और विशेषज्ञों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के साथ # ‘‘बीट प्‍लास्टिक पोल्‍यूशन कैम्‍पेन’’ के तहत प्‍लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर ध्‍यान देते हुए 05 जून 2023 को ‘विश्‍व पर्यावरण दिवस’ मनाया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता गतिविधियों और वृक्षारोपण अभियानों का एक साथ 13 विभिन्‍न स्‍थलों पर आयोजन किया गया। यमुना के पश्चिमी तट पर पुराने रेलवे ब्रिज से आईटीओ बैराज तक फैले यमुना बाढ़ मैदानों पर दि.वि.प्रा. की 200 हेक्‍टेयर में फैली परियोजना ‘यमुना वाटिका’ में देशी प्रजातियों का वृक्षारोपण अभियान ‘‘यमुना तीरे’’ आयोजित किया गया। वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्‍व दिल्‍ली के माननीय उपराज्‍यपाल श्री विनय कुमार सक्‍सेना ने किया। माननीय उपराज्‍यपाल ने प्रतिबद्ध और उत्‍साहपूर्ण तरीके से पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे के कार्य पर अपने विचार व्‍यक्‍त किए क्‍योंकि पर्यावरण को हमारे द्वारा पहले ही नुकसान पहुंचाया जा चुका है। पर्यावरण और धरती को होने वाली हानि से बचाने की हम सभी की जिम्‍मेदारी है, विशेष रूप से यमुना नदी की, जो दिल्‍ली की शान होनी चाहिए । उन्‍होंने दिल्‍लीवासियों से आग्रह किया कि वे यमुना नदी के पूर्व गौरव को बनाए रखें। माननीय विदेश एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री भारत सरकार श्रीमती मीनाक्षी लेखी इस अवसर पर उपस्थित रहीं और उन्‍होंने माननीय उपराज्‍यपाल और दिल्‍ली वासियों की ओर से डीडीए टीम को इतने कम समय में जनता को खुले हरित स्‍थल प्रदान करने के लिए धन्‍यवाद दिया। इस कार्यक्रम में कई माननीय विधायक और दिल्‍ली विकास प्राधिकरण के सदस्‍य श्री विजेंद्र गुप्‍ता और श्री ओे.पी. शर्मा उपस्थित रहे।

इस समारोह के अतिरिक्त, 12 अन्य डीडीए पार्कों में भी इस अवसर पर स्थानीय निवासियों द्वारा पौधारोपण के साथ विशिष्ट पर्यावरणीय मुद्दों पर ध्‍यान दिया गया। दिल्ली में फैले डीडीए के सात जैव-वैविध्य पार्क में “सोल्युशन प्लास्टिक पोल्यूशन” पर वॉक्स और टॉक्स का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यमुना जैव वैविध्य पार्क, तिलपथ वैली जैव-वैविध्य पार्क, कमला नेहरू रिज, तुगलकाबाद जैव वैविध्य पार्क, नीलाहौज, कालिंदी जैव वैविध्य पार्क और अरावली जैव-वैविध्य पार्क में  स्कूली बच्चों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा ।

डीडीए ने डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के सहयोग से संजय वन में ‘अवर प्लेस इन नेचर’ शीर्षक नामक सत्र का आयोजन किया, जिसमें प्रकृति प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दिवस को मनाने के लिए डीडीए के 425 एकड़, में फैले जहाँपनाह सिटी फॉरेस्ट में एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

‘बाग घर लाओ’ थीम के साथ, प्रतिभागियों को जिला पार्क, शालीमार पार्क और अन्य डीडीए स्थलों पर सफलतापूर्वक की जा रही कंपोस्टिंग की प्रक्रिया के माध्यम से स्वच्छ तरीकों से कचरे के प्रबंधन के बारे में बताया गया। इसके अलावा, बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिताएं, पर्यावरण जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गईं।

होम एण्‍ड कम्‍युनिटी कम्‍पोस्टिंग एक्‍सपर्ट श्रीमती मोना बिंद्रा ने कॉलोनी के साथ-साथ घरेलू स्‍तर पर खाद बनाने का व्‍यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हुए खाद बनाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। 27 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले डिस्ट्रिक्‍ट पार्क बी-ब्‍लॉक जनकपुरी में बच्‍चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। विशेषज्ञ श्रीमती रूचिका गुप्‍ता द्वारा ‘कोकेडामा-मॉस बाल’ में वृक्षारोपण की एक जापानी कला पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों को हैंगिंग एक्‍सेंट बनाने, इंडोर एनवायरमेंट को बढ़ाने और उन्‍हें प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रोत्‍साहित किया गया।

यमुना नदी के बाढ़ के मैदानों में कालिंदी अविरल में आयोजित एक पेंटिग वर्कशॉप ‘पेंट योर एनवायरमेंट’, में छोटी सी खुशी और अगाज-ए-तालीम एनजीओ के छात्रों ने भाग लिया। ललित कला स्‍नातक और एक प्रतिभाशाली कलाकार सुश्री कुलसुम ने इनका मार्गदर्शन किया। सभी छात्रों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र और पेंटिंग किट प्रदान की गई।

error: Content is protected !!