आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एम.ओ.एच.यू.ए.) के अधीन आने वाली नवरत्न सीपीएसई एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी मिनीरत्न सीपीएसई हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एचएससीएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत सरकार (जी.ओ.आई.) को क्रमशः लगभग 88.37 करोड़ रुपये और लगभग 3.43 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया।
श्री के.पी. महादेवास्वामी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनबीसीसी और अध्यक्ष, एचएससीएल द्वारा श्री कटिकिथला श्रीनिवास, सचिव (एम.ओ.एच.यू.ए.) की उपस्थिति में श्री मनोहर लाल, माननीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री (एम.ओ.एच.यू.ए.) और विद्युत मंत्री को लाभांश चेक सौंपे गए।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य गण्यमान्य अतिथिगणों में, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से सरकार द्वारा नामित निदेशक – श्री संजीत और श्री रवि कुमार अरोड़ा, प्रकार्यात्मक निदेशक: श्री सलीम अहमद, डॉ. सुमन कुमार एवं श्री अंजीव कुमार जैन तथा एनबीसीसी और एच.एस.सी.एल. के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।