अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एटा ने विजयदशमी के पावन पर्व पर विराट क्षत्रिय सम्मेलन एवं शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन किया गया।

एटा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जनपद एटा के तत्वाधान में विजयदशमी के पावन पर्व पर विराट क्षत्रिय सम्मेलन एवं शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन एटा के जनेश्वर मिश्र मैरिज होम, जिला पंचायत पर आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम हवन एवं यज्ञ किया गया तत्पश्चात विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया गया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें राजपूती धुनों को सुनकर युवाओं में उत्साह एवं जोश का संचार हुआ।

तत्पश्चात गांधी स्मारक इंटर कॉलेज एटा से रोड-शो का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री माननीय ठा. जयवीर सिंह एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मा० ठा. जयवीर सिंह (अलीगढ़), अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र सिंह ‘राजू’, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजपूताना ग्रुप के डायरेक्टर ठा. वीरेंद्र सिंह राठौर, एम.एल.सी मानवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह सोलंकी, यशपाल सिंह चौहान, रज्जन पाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह एवं कई राष्ट्रीय एवं प्रांतीय क्षत्रिय नेताओं ने सहभागिता की।

क्षत्रिय समाज के स्वागत के लिए कई सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक संगठनों ने उनका स्वागत किया। रोड शो में क्षत्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा।रोड शो जनेश्वर मिश्र मैरिज होम पर समाप्त हुआ।यहां पर विचार गोष्ठी में महासभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान ‘बबलू’, युवा जिला अध्यक्ष सुनील सोलंकी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। सभी वक्ताओं ने क्षत्रिय उत्थान की बात कही। हजारों की संख्या में एकत्रित होकर क्षत्रिय बंधुओं ने सम्मेलन में भाग लिया।

error: Content is protected !!