नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने सभी को विजयादशमी की बधाई देते हुए कहा कि आज सही समय है जब केजरीवाल के आठ सालों के भ्रष्टाचारी शासन का अंत किया जाए। अपने कार्यकाल में सिर्फ घोटालों की एक सीरीज चला रहे केजरीवाल और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार का अंत होना अब जरुरी है। आज अगर केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों को गिना जाए तो उनमें शराब घोटाला, बिजली घोटाला, जलबोर्ड घोटाला, डीटीसी घोटाला, क्लासरुम घोटाला और हवाला कारोबारियों के साथ मिलकर घोटाले की एक लंबी फेहरिस्त है।
आज जंतर-मंतर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पुतले को जलाकर उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के रोज नए तरीके इजाद करने की डिक्शनरी सिर्फ केजरीवाल के पास है और अपने कार्यकाल में उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि बिजली में घोटाले को लेकर भाजपा शुरु से ही आवाज उठाती रही है। आज जब भ्रष्टाचार सामने है तो केजरीवाल भाजपा पर दिल्लीवालों की सब्सिडी बंद करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि भाजपा दिल्लीवालों के साथ मिलकर केजरीवाल की दलाली की दुकान बंद करने वाली है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि सब्सिडी के नाम पर बिजली कंपनियों को हज़ारों करोड़ रुपये देकर फिर उसमें अपने हिस्से की गुलाबी नोटो की गड्डियां लेने का काम केजरीवाल ने किया है। बिजली कंपनियों में 49 फीसदी शेयर दिल्ली सरकार का है। उन्होंने कहा कि आज बिजली कंपनियों के साथ मिलकर उसके बोर्ड में अपने चहेतों को मनोनित करना ताकि उससे मोटी कमाई हो सके, यह साजिश केजरीवाल और सिसोदिया ने मिलकर की है। अपने चहेते प्रवक्ता जैसमीन शाह और राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता को केजरीवाल ने उनकी जगह नियुक्त कर दिया जिस जगह आईआरएस, दिल्ली सरकार के वित्त विभागीय अधिकारी होने चाहिए।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि यह नियुक्ति कर केजरीवाल ने बिजली कंपनियों के 3229 करोड़ रुपये माफ करने का काम किया है। लेट फी के नाम पर प्राइवेट कंपनियों को 18 फीसदी वसूली की अनुमति केजरीवाल सरकार ने दी, लेकिन वहीं कंपनियां 12 फीसदी ही दिल्ली सरकार को दी जबकि 6 फीसदी रकम कहां गई, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। 8000 करोड़ रुपये का सीधा भ्रष्टाचार करने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हर योजना या विभाग में अपने आदमी बैठाकर केजरीवाल करोड़ों रुपये लूटते रहे हैं और अपने लिए कमाई करना ही इनका एकमात्र उद्देश्य रह गया है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अगर सब्सिडी देनी ही हैं तो सीधे कन्ज्यूमर के खाते में दीजिए ये बीच में बिजली कंपनियों के रुप में अपने दलाल को बैठाकर अपनी जेबे भरने की दुकानदारी खत्म कीजिए। उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर दिल्ली की जनता ने संकल्प ले लिया है कि ये छह फीसदी कमीशन लेने वाले केजरीवाल का आज सिर्फ पुतला जलाया जा रहा है, लेकिन वह दिन दूर नहीं जब उन्हें सत्ता से बाहर फेंकने का काम भी दिल्ली की जनता करने वाली है।
नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा के अंदर जब भी विभागों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जाता है तो केजरीवाल और सिसिदोया कहते थे कि जांच कराइए और आज जब जांच शुरु हो रही है तो वही केजरीवाल और सिसोदिया उपराज्यपाल को चैलेंज कर रहे हैं कि इन्हें तो जांच का अधिकार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया को तो उपराज्यपाल द्वारा जांच के आदेश का स्वागत करना चाहिए क्योंकि जैसा वे चाहते थे आज वैसा ही हो रहा है।
श्री बिधूड़ी ने कहा कि जिस तरह से शराब ठेकेदारों को जेब भरने का काम आबकारी नीति द्वारा केजरीवाल ने किया है, ठीक वैसा ही काम बिजली कंपनियों के साथ भी हो रहा है। आज दिल्ली के ठेकेदार कह रहे हैं कि पैसा उन्होंने केजरीवाल को चुनाव के लिए दिया है, ठीक वैसे ही आने वाले समय में भी बिजली कंपनियों द्वारा भी कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं जिसके अंतर्गत 58000 करोड़ रुपये का घाटा दिल्ली जल बोर्ड में हुआ है, लेकिन उसके कारण पूछने पर केजरीवाल सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है। आने वाले समय में केजरीवाल और सिसोदिया दोनों जेल के अंदर जाने वाले हैं।
आज हुए विरोध प्रदर्शन में मुख्य रुप से प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल एवं श्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा एवं श्री वीरेन्द्र सचदेवा, प्रदेश भाजपा पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री कौशल मिश्रा, महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती योगिता सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री संतोष पाल, एससी मोर्चा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गोठवाल, प्रदेश प्रवक्ता श्री आदित्य झा, श्री यासिर जिलानी, श्रीमती ऋचा पांडेय मिश्रा एवं श्रीमती पूजा सूरी, पूर्व मेयर श्री बिपिन विहारी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।