मीडिया का बदलता स्वरूप’ विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

रेवाड़ी

इंदिरा गांधी विश्विद्यालय मीरपुर रेवाड़ी छात्र कल्याण विभाग एंव हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नालिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी ” मीडिया का बदलता स्वरूप” आईजीयू के सभागार में आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए हरियाणा यूनियन आफ जर्नालिस्ट के संगठन सचिव मनोज गोयल गुड़ियानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्रसिद्ध उधोगपति एवं समाजसेवी पवन जिंदल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीयू के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में उच्चतर शिक्षा परिषद हरियाणा के चेयरमैन प्रोफेसर बी के कुठियाला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि पवन जिंदल ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसको न्यायपालिका, कार्यपालिका विधानपालिका चला रही है मगर उस पर नजर रखने के लिए मीडिया की चौथे स्तंभ के रूप में अहम भूमिका है। देश में मीडिया प्राचीन काल से ही चली आ रही है मगर समय समय पर उसका स्वरूप बदलता रहा और अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया की वजह से आम जन तुरंत घटनाओं से अपडेट हो जाता है। मीडिया का उद्देश्य टीआरपी के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र हित में होना चाहिए।
मुख्य वक्ता बी के कुठियाला ने कहा कि एक जमाना था जब हम रेडियो के माध्यम से समाचार प्राप्त करते थे। हमारी तीन पीढ़ियों ने मीडिया के स्वरूप को बदलते देखा है। संवाद को ज्यादा से ज्यादा जनमानस तक पहुंचाने का विस्तार ही मीडिया का बदलता स्वरूप है। संवाद को संवाद में बदलना ही मीडिया का धर्म है। आज वाट्सअप, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर व इंस्टाग्राम का चलन है जिसने मीडिया का स्वरूप पूरी तरह बदल दिया।
आईजीयू के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव ने कहा कि कोई भी चीज स्थाई नहीं होती समय के अनुसार हर चीज में बदलाव आता है।
हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी पत्रकारों को सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जल्द से जल्द नि:शुल्क चिकित्सा बीमा सुविधा शुरू करवाई जाए। इसके अलावा प्रदेश के प्रत्येक जिले में पत्रकारों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का गठन करवाके जमीन उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने मांग रखी कि बाबू बालमुकुंद गुप्त पर विश्वविद्यालय में जो शोधपीठ स्थापित है वह सक्रिय होनी चाहिये। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए हुए 51 मीडियाकर्मियों को संगठन की और से सम्मानित भी किया गया.
इस अवसर पर आयोजन सचिव हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष संजय राठी, आईजीयू कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद भारद्वाज, गौ सेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूर्ण यादव व आईजीयू के छात्र कल्याण विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर विजय कुमार व स्वागत अध्यक्ष प्रसिद्ध उधोगपति अशोक सोमाणी, नगर पार्षद दीपक पालहवासिया, अजय मित्तल, डीपी गर्ग समेत प्रदेश के कई जिलों के पत्रकार उपस्थित रहे जिन्हें सम्मानित भी किया गया।

error: Content is protected !!