पंचपरमेश्वर सम्मेलन में एक लाख कार्यकर्ता होंगे शामिल-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि 16 अक्टूबर को रामलीला मैदान पर एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ हुंकार भरी जाएगी। जिसका शंखनाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व दिल्ली के अंदर पिछले 45 दिनों से लगातार बूथ स्तर पर पंचपरमेश्वर की नियुक्ति की गई है जिसमें सभी आठ मोर्चाओं और सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता सहित दिल्ली की आम जनता भी शामिल हैं।

आज नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम के लिए सातों सांसदीय क्षेत्रों के इंचार्ज, हर जिले के प्रभारी, हर मंडल के प्रभारी और हर शक्ति केंद्र के प्रभारी बनाए गए हैं जो दिन रात मेहनत करके इस कार्य को कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लिंक के माध्यम से अभी तक 50 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं। 12 अक्टूबर को भूमि पूजन किया जाएगा और साथ ही प्रदेश प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा और सह-प्रभारी डॉ अलका गुर्जर ध्वजारोहण करेंगे। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री खेमचंद शर्मा उपस्थित थे।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि 13 और 14 अक्टूबर को सभी लोकसभा क्षेत्रों में झंडा लेकर श्री गणेश करेंगे जिसमें वाहनों से प्रचार करेंगे। पूरी दिल्ली में पोस्टर अभियान भी चलाया जाएगा। इसके साथ ही रामलीला ग्राउंड पर 2000 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी प्रकार से कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में शामिल होने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि 16 अक्टूबर को रामलीला मैदान में होने वाले भाजपा का विशाल सम्मेलन को ऐतिहासिक बताया कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पंच परमेश्वर पूरे जोश के साथ भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में केजरीवाल सरकार की जो भी विफलता रही है उन सब से जनता को अवगत कराया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की जो भी ऐतिहासिक सफलता रही है, उन्हें हम जनता के बीच रखेंगे।

प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और यही कारण है कि आज 17 करोड़ से अधिक कार्यकर्ता भाजपा के साथ जुड़कर इसे विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने का काम किया है। दिल्ली भाजपा का संगठानात्मक इकाई है उसमें 25 लाख कार्यकर्ता जुड़े है।

error: Content is protected !!