नई दिल्ली
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल सहित उनकी गुजरात ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जिस तरह से देश के प्रधानसेवक श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया वह बताता है कि पूरी पार्टी की मानसिकता कैसी है। उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जो देश के 135 करोड़ जनता की सेवा करते हैं और उनके लिए ‘नीच’ शब्द का प्रयोग करना बताता है कि आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से कितनी बौखला गई है।
श्री आदेश गुप्ता ने आज एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति लगातार देश के हर घर के अंदर सभी को वैक्सीन लगे इसके लिए काम करता हो, विकास में हर व्यक्ति भागीदार हो उसके लिए काम करता हो, कोरोना के समय में मुफ्त राशन देना हो या फिर उज्जवला योजना से 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस सिलेंडर देना और 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर बनाकर देना ये सारी बातें केजरीवाल और उनकी पार्टी को बर्दाश्त नहीं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को मणिशंकर अय़्यर से सीख लेनी चाहिए। जैसे कांग्रेस आज हाशिए पर चली गई है वैसे ही अब आम आदमी पार्टी का भी आने वाले चुनाव में ऐसा ही हश्र होने वाला है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अपनी हार में बौखलाएं केजरीवाल गुजरातियों से बदला लेने और उन्हें कंस की औलाद कह रहे हैं और खुद को भगवान का अवतार बता रहे हैं, इससे सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री के बारे में तो बोल ही रहे हैं लेकिन भगवान राम और कृष्ण, ब्रम्हा, गौरी, गणेश जैसे देवी-देवताओं को भी नहीं बख्श रहे हैं। आज गुजरात में लोगों का कोई समर्थन न मिलने के कारण बौखलाई आम आदमी पार्टी इस तरह की बातें कर रही हैं।
श्री आदेश गुप्ता ने नई आबकारी नीति के तहत केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार में तीसरे अभियुक्त अभिषेक बोइनपल्ली की गिरफ्तारी पर कहा कि केजरीवाल के करीबी विजय नायर और समीर महेन्द्रू के गिरफ्तार होने के बाद अब मनीष सिसोदिया भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का मतलब ही हो चला है घोटालों की सरकार, क्योंकि उनकी सरकार में बिजली, डीटीसी, जलबोर्ड, स्कूल में कमरे बनवाने जैसे कई घोटालों को अंजाम दिया गया है।
श्री आदेश गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन के उपरांत 16 अक्टूबर को रामलीला मैदान में होने वाले विशाल पंचपरमेश्वर सम्मलेन के लिए आज पोस्टर जारी किया। इस मौके पर असम के सह प्रभारी श्री पवन शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना और प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी उपस्थित थे।