नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज 16 अक्टूबर को रामलीला मैदान में विशाल पंचपरमेश्वर सम्मेलन को लेकर 200 से अधिक ऑटो रिक्शा को प्रचार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 16 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के प्रचार के लिए ये सभी ऑटो रिक्शा दिल्ली के सातों लोकसभाओं में घूमेंगे। श्री आदेश गुप्ता के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, सांसद श्री रमेश बिधूड़ी एवं श्री हंसराज हंस ने भी झंडी दिखाकर ऑटो रिक्शा को रवाना किया।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि एक लाख कार्यकर्ताओं के बीच होने वाले 16 अक्टूबर के इस महासम्मेलन में अरविंद केजरीवाल की जो भी विफलताएं रही हैं उन सब पर भी बराबर से प्रकाश डाला जाएगा। इतना ही नहीं इस ऐतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता पिछले 45 दिनों से लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में पोस्टर अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके साथ ही रामलीला ग्राउंड पर 2000 से अधिक बसों की व्यवस्था की गई है ताकि सम्मेलन में शामिल होने में कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम के लिए सातों संसदीय क्षेत्रों के इंचार्ज, हर जिले के प्रभारी, हर मंडल के प्रभारी और हर शक्ति केंद्र के प्रभारी बनाए गए हैं। जो आम जनता के साथ मिलकर केजरीवाल सरकार में होने वाली परेशानियों की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और साथ ही उन्हीं कमियों पर इस सम्मेलन में विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए भूमिपूजन 13 अक्टूबर को होगा। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, श्री अशोक गोयल देवराहा एवं श्री वीरेन्द्र सचदेवा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।