मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष “महिला मोहल्ला क्लीनिक” की शुरूआत की गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने चार महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले चरण में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। यहां केवल महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों का इलाज होगा। यहां सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी और समान्य मोहल्ला क्लीनिकों की तरह यहां भी सारा इलाज फ्री होगा। ईश्वर करें कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, लेकिन अगर कोई तकलीफ़ हो तो चिंता मत करना। आपके इस बेटे और भाई ने आपके इलाज की अच्छी व्यवस्था की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संभवतः दिल्ली में देश का यह पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है। हमारे मोहल्ला क्लीनिक को देखने कई राज्यों से मुख्यमंत्री, मंत्री व अधिकारी आए हैं और कई राज्यों में मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में महिला मोहल्ला क्लीनिक भी पूरे देश में फैलेंगे और लोगों की सेवा करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मैं समझता हूं कि दिल्ली में देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली के काली मंदिर स्थित डीआईजेड स्टॉफ क्वार्टर्स में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक साथ चार महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों से बात कर उनका हालचाल भी जाना। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल महिला मोहल्ला क्लीनिक के अंदर गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने मोहल्ला क्लीनिक की खासियतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्राइमरी हेल्थ केयर के लिए मोहल्ला क्लीनिक है, जिसमें खांसी, जुकाम, बुखार जैसी छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में हमारी सरकार बनने से पहले बड़े-बड़े अस्पताल तो बहुत थे। एम्स, सफरजंग, एलएनजेपी, जीबी पंत, जीटीबी समेत बहुत सारे अस्पताल हैं। लेकिन छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी लोगों को बड़े-बड़े अस्पतालों में दौड़ना पड़ता था। इन अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें होती हैं। पहले वहां दवाइयां भी नहीं मिलती थी। अब पूरे दिल्ली के अंदर 521 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं। अब लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज अपने इलाके में स्थित मोहल्ला क्लीनिक में हो जाता है। मोहल्ला क्लीनिक में दवा, टेस्ट और इलाज फ्री होता है। हमने एक चीज देखी कि कई मोहल्ला क्लीनिक में पुरुष डॉक्टर हैं और गायनी की समस्याएं बिल्कुल अलग होती हैं। उसमें महिलाएं पुरुष डॉक्टर को अपनी समस्याएं नहीं बता पाती हैं। इसीलिए काफी समय से यह मांग थी कि महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक बिल्कुल अलग होने चाहिए।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दिल्ली में महिलाओ के लिए चार महिला मोहल्ला क्लीनिक अलग से खोले जा रहे हैं। आने वाले समय में पहले चरण के अंतर्गत 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। उसके बाद भी कई और महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इनमें केवल महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों का इलाज किया जाएगा। अर्थात गायनी और पीडिएट्रिक दोनों का इलाज होगा। गर्भवती महिलाएं, किशोर बच्चे समेत महिलाओं से संबंधित जिस-जिस इलाज की जरूरत है, यहां उन सारी सुविधाओं का इंतजाम है। महिला मोहल्ला क्लीनिक में सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। इससे महिलाएं महिलाओं से बात करके आसानी से अपनी सारी समस्या बता सकती हैं। महिला मोहल्ला क्लीनिक में भी दवाई, टेस्ट और सारा इलाज फ्री होगा। मोहल्ला क्लीनिकों में समान्य रूप से 239 तरह के टेस्ट करते हैं। यह सारे टेस्ट महिला मोहल्ला क्लीनिकों में भी होंगे। इसके अलावा, महिलाओं से संबंधित जो भी टेस्ट हैं, वो भी किए जाएंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 से कम उम्र के बच्चों का भी यहां पर इलाज होगा। बच्चों का टीकाकरण, नवजात शीशु और छोटे बच्चों की सभी समस्याओं का यहां इलाज किया जाएगा। मैं समझता हूं कि दिल्ली में देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है। जब से हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं, तब से इसे देखने अन्य राज्य सरकारे के भी मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी आए हैं। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को देखकर कई राज्यों के अंदर मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुए हैं। मुझे पूरा उम्मीद है कि आने वाले समय में महिला मोहल्ला क्लीनिक भी पूरे देश में इसी तरह से फैलेंगे और लोगों की सेवा करेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में हमने अपनी माताओं-बहनों के लिए महिला मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए हैं। यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर होंगी, दवाईयां-टेस्ट एकदम फ्री होंगे। ईश्वर करें आप हमेशा स्वस्थ रहें, लेकिन अगर कोई तकलीफ़ हो तो चिंता मत करना, आपके इस बेटे और भाई ने आपके इलाज की अच्छी व्यवस्था की है।’’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्ली के हर नागरिक को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वुमन फ्रेंडली महिला मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। कई दशकों से देश में मातृ और बाल कुपोषण के साथ-साथ एनीमिया स्वास्थ्य और जीवन के नुकसान का प्रमुख कारक रहा है। क्रोनिक कुपोषण और एनीमिया से पीड़ित महिलाओं के जन्म के समय कम वजन के शिशु को अक्सर वयस्क अवस्था में कार्डियोमेटाबोलिक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। महिला चिकित्सकों और महिला अनुकूल स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की कमी के चलते महिलाओं और किशोरियों को सामान्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता।
इस अंतर को पाटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों और किशोर लड़कियों को वुमन फ्रेंडली माहौल में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया गया हैं। 10 पायलट क्लीनिकों के पहले चरण में 4 क्लीनिक आज लॉन्च किए गए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी विभागों के साथ हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले चार क्लीनिकों के लिए स्थान को अंतिम रूप दिया। इसमें बस्ती विकास केंद्र जेजे कैंप मोती लाल नेहरू कैंप, मुनिरका, सेक्टर-4 डीआईजेड एरिया नई दिल्ली, सपेरा बस्ती कोंडली और डीजेबी सीवरेज पंपिंग स्टेशन बाटला हाउस ओखला आदि शामिल है।
दिल्ली सरकार का लक्ष्य महिला मोहल्ला क्लीनिक के जरिए दिल्ली की सभी महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 ऐसे क्लीनिक अलग-अलग चरणों में शुरू किए जाएंगे। इसी के आधार पर पूरी दिल्ली में 100 और महिला मोहल्ला क्लीनिकों को शुरू किए जाएगा। यह महिला क्लीनिक सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के छह दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे और रविवार को बंद रहेंगे।
महिला मोहल्ला क्लीनिक में विभिन्न महिला केंद्रित सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जो इस प्रकार है-
1- महिलाओं के लिए स्क्रीनिंग सेवाएं: एनीमिया प्रोफाइल, सर्वाइकल कैंसर की जांच और महिलाओं की हेल्थ से संबंधित समस्याओं के लिए स्क्रीनिंग व ट्रीटमेंट, जिसमें गर्भाशय फाइब्रॉएड, मेंसुरेशन डिसऑर्डर और अन्य रीप्रोडक्टिव डिसऑर्डर शामिल हैं।
2- गर्भवती महिलाओं के लिए सेवाएं: प्रसवपूर्व जांच, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान, डाक के जरिए मुफ्त अल्ट्रासाउंड, हीमोग्लोबिन सहित मुफ्त परीक्षण, कम्प्लिट ब्लड काउंट, थायराइड, वीडीआरएल, एचआईवी, ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट और हाई सेंटर्स के लिए रेफरल आदि।
3- फेमिली प्लानिंग के लिए सेवाएं: पात्र महिलाओं के लिए फेमिली प्लानिंग परामर्श, कंडोम सहित गर्भ निरोधकों बास्केट, इंजेक्शन और कॉपर-टी और पुरुष व महिला नसबंदी के लिए रेफरल आदि। इसके अलावा लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को काउंसलिंग भी की जाएगी।
4- बाल स्वास्थ्य के लिए सेवाएं: टीबी, डिप्थीरिया, हेपेटाइटिस के खिलाफ टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन, जन्म दोषों की पहचान और विकासात्मक अक्षमताएं आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी।
5- किशोर स्वास्थ्य के लिए सेवाएं: एनीमिया प्रोफाइल, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और तनाव संबंधी स्वास्थ्य समस्या।
दिल्ली में खुला महिला मोहल्ला क्लीनिक देश में अपनी तरह का पहला प्राथमिक हेल्थकेयर है, जो महिलाओं और बच्चों के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। यह पहल दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने और दिल्ली के हर नागरिक को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।