नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा ने नगर निगम चुनाव की तैयारी सक्रियता से प्रारंभ कर दी है और आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पार्टी द्वारा गठित चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने एक वेबसाइट यूआरएल एवं वाट्सएप्प नंबर जारी करके दिल्ली की जनता से आगामी नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र हेतु सुझाव मांगने के कार्य को प्रारंभ किया।
दिल्ली भाजपा द्वारा जनता से सुझाव मांगने के लिए एक वाट्सएप्प नंबर 7827514514 जारी किया गया और उसके साथ ही एक वेबसाइट यू.आर.एल. BJP Delhi Vision for MCD 2022 bjpdelhivision4mcd.com भी जारी किया गया। इसके साथ ही दिल्ली के विभिन्न कोनों में लगभग 1000 स्थानों पर पार्टी सुझाव बॉक्स रखकर भी जनता से सुझाव मांगेगी और पार्टी के प्रचार वाहनों पर भी सुझाव बॉक्स रखा जाएगा।
पत्रकार वार्ता को विधायक एवं दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने भी समिति सदस्यों विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता श्री अभय वर्मा, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री संदीप कपूर, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला एवं प्रवक्ता श्री हरीश खुराना की उपस्थिति में संबोधित किया।
श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि पार्टी ने चुनाव में जनता के प्रति संकल्प पत्र निर्माण करने के लिए एक अनुभवशाली समिति का गठन किया है जिसमें मेरे साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, विधायक श्री अभय वर्मा, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा गुप्ता, प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश प्रवक्ता श्री प्रवीण शंकर कपूर, पूर्व पार्षद श्री संदीप कपूर एवं अधिवक्ता श्री राघव अवस्थी सम्मलित हैं। ये सभी नेता जनता के बीच जाकर समाज के विभिन्न वर्गों से संकल्प पत्र के विषय पर सुझाव लेंगे।
श्री उपाध्याय ने कहा कि हमारे नेता दिल्ली के नागरिक एवं व्यापारिक संगठनों के साथ ही ग्रामीण, अनधिकृत कॉलोनियों, जे जे कलस्टर्स के नागरिकों से संवाद पर विशेष ध्यान देंगे और उनकी आपेक्षाओं को समझेंगे। बदलते समाजिक परिदृश्य में महिलाओं एवं युवाओं की अपेक्षाओं पर हम विशेष ध्यान देंगे।
श्री विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लगातार भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम में सेवा का अवसर दिया है और हमने विषम परिस्थितियों में काम करते हुए भी दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की है और भविष्य में भी हम इस कार्य में लगे रहेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली नगर निगम के माध्यम से दिल्ली की ग्रुप हाउजिंग सोसाइटी और कॉलिनिज में रहने वालों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देती रही है और भविष्य में भी हम इस तरह ध्यान केन्द्रित रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पत्र दिल्ली के विभिन्न वर्गों के साथ ही व्यापारियों एवं युवाओं की आपेक्षाओं पर पूरा ध्यान देगा।