नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज एक पत्रकार वार्ता में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि दिल्ली के स्कूलों को बंद किया जाए जिससे प्रदूषण से बच्चों को जो सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और वे बीमार हो रहे हैं उस पर अंकुश लगाया जा सके। श्री गुप्ता ने कहा कि अगर केजरीवाल सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करती तो हम उपराज्यपाल श्री वी के सक्सेना से मिलकर दिल्ली के हितों के लिए अपनी मांग को रखेंगे। प्रेसवार्ता को राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला और प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना ने भी संबोधित किया।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए उपाय नहीं कर रही है और सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। पहले ग्रेप वन, ग्रेप टू और अब ग्रेप थ्री के बाद ग्रेप फोर नियम भी लागू हो चुका है। जबकि ग्रेप फोर नियम लागू होने के बाद बच्चों के स्कूल को बंद करना चाहिए जिसकी मांग भाजपा दो दिन पहले ही कर चुकी है लेकिन अपने राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त केजरीवाल को दिल्ली की जनता की समस्याओं की कोई सूध नहीं है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के पार्ट टाइम मुख्यमंत्री बन चुके हैं। वह दिल्ली से ज्यादा अन्य राज्यों में अपनी सरकार के झूठे कामों का प्रचार करते रहते हैं। पंजाब में पिछले 24 घंटों में 3600 से ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आने के बाद भी केजरीवाल का मौन बने रहना बताता है कि उन्हें दिल्ली की जनता से कोई लगाव नहीं है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो पत्रकारों को दिखाते हुए कहा कि तब से वह केंद्र सरकार पर तत्कालिन पंजाब सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं, अपनी जिम्मेदारियों से भागते रहे हैं और अपनी नाकामियों को दूसरों पर थोपते रहे हैं। जिस सब का नतीजा है कि आज दिल्ली एक गैस चैंबर बन चुकी है।
बायो डी-कंपोजर की बात करने वाले केजरीवाल पंजाब में अपनी सरकार बनने के बाद भी क्यों नहीं वितरित करते-शहजाद पूनावाल
श्री शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं बल्कि गंभीरता से दिल्ली के बारे में सोचने का है। प्रदूषण का विषय लोगों के जीवन से जुड़ा विषय है और इसलिए भाजपा इसका समाधान चाहती है। केजरीवाल दिल्ली के बच्चों के साथ खिलवाड़ करना बंद करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जहरीली हवा का असर यह है कि 10 में से 8 बच्चों को सांस लेने में समस्या आ रही है। एन.सी.पी.सी.आर. ने भी नोटिस जारी करके स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है।
श्री पूनावाला ने कहा कि केजरीवाल का ही साल 2018 में यह कहना था कि दिल्ली के प्रदूषण का मुख्य कारण है पंजाब में पराली का जलना और आज वह स्वयं ही इस बात को मानने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार नहीं थी तो अरविंद केजरीवाल बायो डी-कंपोजर की प्रयोग की बात करते थे, लेकिन आज पंजाब में सरकार है तो उसे ना वितरित करने की ऐसी कौन सी मजबूरी है।