बैंक को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 33.2 फीसदी बढ़कर 501 करोड़ रुपये रहा है। बैंक को पिछले वर्ष की समान तिमाही में 376 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। 30 सितंबर को समाप्त छमाही में बैंक का मुनाफा बढ़कर 893 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 703 करोड़ रुपये था। इसी तरह दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,852.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है
बैंक का ब्याज से आय 4,717.61 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 4,255 करोड़ रुपये रही थी।इंडियन ओवरसीज बैंक का कुल कारोबार 4,23,589 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,34,441 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का जमा 2,60,045 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,728 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक का गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का अनुपात पहले के 2.77 फीसदी से घटकर 2.56 फीसदी हो गया है, जबकि बैंक का सकल एनपीए 43 करोड़ रुपये रहा है