केजरीवाल सरकार अपनी हर गारंटी को पूरा करने में नाकाम रही है-रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हो या फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले गारंटी देते थे और अब गारंटी देने से भी भाग रहे हैं। उनकी विश्वसनीयता अब सबके बीच उजागर हो चुकी है। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता श्री यासिर जिलानी मौजूद थे।

श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा हमेशा से एकात्म मानववाद को अपनाया है और हमारा प्रयास रहा है कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले और उसे मुख्यधारा से जोड़ा जाए। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जहां झुग्गी वहां मकान के तहत इस बात को भी साबित करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी पार्टियां लॉलीपॉप देती है, लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार गरीबों की समर्पित सरकार है।

श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जनधन योजना के तहत गरीबों के खाता खोलना हो, 10 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर मुफ्त देना हो, इज्जत घर बनाना हो, ये सारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाकर मोदी सरकार ने अपने वायदों को निभाया है।

उन्होंने केजरीवाल सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर आपने शिक्षकों सहित कर्मचारियों को परमानेंट करने का वायदा किया था लेकिन आज तक वे अपने परमानेंट होने की राह देख रहे हैं।

श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल की रणनीति है कि वह अपनी झूठी और बेबुनियादी बातें करके दिल्ली की जनता को बहकाते रहे हैं जबकि जमीनी स्तर पर जब भी उनके कामों की जांच करने की बारी आई, वे हमेशा फेल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कही गई बातें ही हमारा वचन है और भाजपा अपने वचन निभाने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रही है।

error: Content is protected !!