खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं नगर निगम जयपुर हैरिटेज की महापोर ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया

जयपुर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने मंगलवार को खासा कोठी स्थित फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई का निरीक्षण कर  व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

श्री खाचरियावास एवं श्रीमती गुर्जर ने इन्दिरा रसोई में लगभग आधा धन्टा बिताया व इस दौरान इन्दिरा रसोई में खाना खाने  आये आगुन्तको व चित्तौड़गढ़ में खेलों में भाग लेकर झुन्झुनू लौट रही छात्राओं को खाना परोसा व खाने की गुणवत्ता व रसोई संचालन को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव मांगे।

इंदिरा रसोई के निरीक्षण के दौरान श्री खाचरियावास एवं  श्रीमती गुर्जर व उनके साथ आये अनेक जनप्रतिनिधियों ने भोजन किया व इंदिरा रसोई का संचालन संभाल रही स्वंय सहायता समूह ’’नई उमंग महिला शहरी आजीविका सर्वागींण विकास सहकारी समिति की प्रमुख श्रीमती सुशीला कंवर एवं रसोई के संचालन में खाना बनाने व परोसने वाली महिलाओं की सराहना की । श्रीमती गुर्जर एवं श्री खाचरियावास ने रसोई में रोटियां बेल रही महिलाओं के साथ रोटियां बेल कर उनका हाथ बंटाया व रसोई संचालन में उनके सेवाभाव की भरपूर सराहना की ।

श्री खाचरियावास ने इस दौरान कहा कि नगर निगम जयपुर द्वारा संचालित इस इंदिरा रसोई का संचालन महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक एवं सर्वागींण स्वावलबंन हेतु स्वंय सहायता समूह  को सौंपा गया है ।उन्होंने कहा कि वे एवं महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर के साथ इस रसोई का निरीक्षण करने व भोजन करने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का इन्दिरा रसोई में प्रतिमाह आकर निरीक्षण करने व जरूरतमंदों के साथ जनप्रतिनिधियों यथा सांसदो, विधायकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों भोजन कर भोजन की गुणवत्ता बरकरार रखने के आह्वान के तहत आये हैं।

श्री खाचरियावास ने कहा कि हैरिटेज निगम की महापौर तो अक्सर ही इंदिरा रसोई व रैनबसेरों का निरीक्षण करती रहती है।महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने कहा कि इस समूह की महिलाएं बड़े प्यार से खाना बनाती व परोसती हैं जिससे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री की जरूरतमंदों व आर्थिक दृष्टि से कमजोर नागरिकों की उदरपूर्ति हो सके व उनका जीवन बेहतर हो सके, का सपना साकार होता दिख रहा है।

error: Content is protected !!