नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘‘मेरी चमकती दिल्ली’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रभारी डा0 अजय कुमार, अ0भा0क0मेटी की सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफॉर्म चेयरपरसन श्रीमती सुप्रिया श्रीनते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चौपड़ा, कॉआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन देवेन्द्र यादव, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुदित अग्रवाल ने जारी किया। प्रोफेशनल कांग्रेस चेयरमेन श्री अमिताभ दूबे, रिसर्च विभाग के चेयरमैन श्री आशिष श्रीवास्तव, लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार व श्री राजेश गर्ग भी मौजूद थे।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा ने 15 वर्षों और अरविन्द केजरीवाल ने 8 वर्षों के शासन में दिल्ली के विकास को ध्वस्त करके प्रदूषित और कूड़े के पहाड़ों वाली दिल्ली दिया। कांग्रेस दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आते ही राजधानी दिल्ली की बदहाल तस्वीर और तकदीर को संवार कर मेरी चमकती दिल्ली, शीला दीक्षित वाली दिल्ली बनाऐगी। हाउस टैक्स पिछला माफ, अगला हाफ, गांव व 32 गज से कम क्षेत्र के फ्लैट का पूर्ण माफ की नीति को लागू किया जाऐगा। हर गरीब के घर मुफ्त आर.ओ. देकर औसतन 10,000 रुपये वार्षिक आर्थिक मदद करेंगे।
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कचरे का शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन करके दिल्ली को ढलाव मुक्त और प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाऐंगे। अगले 5 वर्षों में मौजूदा 23 प्रतिशत ग्रीन क्षेत्र में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लक्ष्य के साथ 32 प्रतिशत ग्रीन क्षेत्र बनाकर हरित दिल्ली बनाऐंगे। दलित कल्याण के लिए निगम को ठेका प्रथा मुक्त बनाकर सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी देंगे। बेहतर प्राईमरी शिक्षा के लिए प्रत्येक छात्र को टेबलेट दिया जाऐगा। निगम के सभी अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाएंगे और शीला दीक्षित स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत दवाएं आधी कीमत पर मिलेगी। घरेलू वर्करों को आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना शुरु की जाऐगी। गरीबों को मकान के हक अधिकार के तहत गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलने नही दिया जाऐगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पारदर्शिता के लिए पार्षदों के कोष का सामाजिक ऑडिट किया जाएगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी की भागीदारी से गाजीपुर, भलस्वा और औखला में खड़े कूड़े के पहाड़ों को 18 महीनों में खत्म करेंगे और शराब से संबधित लाईसेंस जारी करने से पहले जनता से परामर्श लेकर उनकी राय सुनिश्चित करेगी।
प्रदेश प्रभारी डा0 अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने 15 वर्षों में जहां दिल्ली को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ व व्यवस्थित करने के साथ प्रदूषण मुक्त हरित विश्वस्तरीय शहर बनाया था, वहीं भाजपा और केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में शासन और राजनीति दोनों प्रदूषित हुई है। केजरीवाल ने दिल्ली की जहरीली हवा और प्रदूषित पानी की समस्या का हल निकालने के लिए कुछ नही किया जिसके कारण प्रदूषण से हर वर्ष 54000 लोग मर रहे है और फ्री गंदे पानी की सप्लाई के कारण अस्पतालों में टायफाईड, डायरिया व सांस की बीमारियों के मरीज 2000 प्रतिशत बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सीवर मिक्स जल की सप्लाई करके केजरीवाल दिल्ली को 200 वर्ष पीछे ले जाऐंगे। शिक्षा मॉडल का बखान करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं को शराब की ओर धकेल कर दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया। हमें दिल्ली में सामाजिक दृष्टिकोण को बदलने की जरुरत है, क्योंकि केजरीवाल ने बच्चों, महिलाओं और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जो घोषणाऐं की उन्हें पूरा नही किया और 8 वर्षों में उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि शीला दीक्षित ने दिल्ली को शानदार शासन दिया था, कांग्रेस को निगम में एक मौका दें, हम दिल्ली की जनता को निराश नही करेंगे।
अ0भा0क0कमेटी प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनते ने कहा कि करोड़ो देशवासियों का सपना होता है, राजधानी दिल्ली आकर कमाने का, जिस पर वह गर्व महसूस करता है। उन्होंने कहा कि आज दुख होता जब भाजपा और केजरीवाल के भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े से दिल्ली को बर्बाद व ध्वस्त होता देखते है। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों के भाजपा के शासन में 15 मेयर होने के बावजूद उनके पास चुनाव मैदान में कोई चेहरा नही है, क्योंकि निगम को इन्होंने कमीशन और करप्शन का अड्डा बना दिया है। भाजपा निगम का चुनाव भी प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ रही है।
श्रीमती सुप्रिया श्रीनते ने कहा कि हम दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र दिल्लीवासियों को बेहतर सुविधाओं और व्यवस्था प्रदान करने के लिए लाऐ हैं। निगम की सत्ता में आते ही हम दिल्ली के गरीब, कमजोर, मजदूर व दलित वर्ग के लिए विशेष तौर काम करने का संकल्प लेकर आऐं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा दूषित पानी की सप्लाई के कारण हर गरीब को लगभग 10000 रुपये सालाना पानी खरीद कर पीना पड़ता है और केजरीवाल ने 8 वर्षों में गरीब दिल्लीवालों से 22,000 करोड़ की लूट की है। हम इसे खत्म करके हर गरीब के घर आ.ओ. लगाकर स्वच्छ जल मुहैया कराऐंगे। उन्होंने कहा कि गरीब, दिहाड़ी मजदूर, घरों में काम करने वाले लोगों के बच्चों को डे-बोर्डिंग की सुविधा दी जाऐगी जिसके तहत बच्चों को पूरे दिन रहने की व्यवस्था, सुरक्षा के साथ-साथ खाने और पढ़ने की सुविधा देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के संकल्प को पूरा करेगी कांग्रेस।
श्रीमती सुप्रिया श्रीनते ने कहा कि कांग्रेस दिल्लीवालों को हाउस टैक्स से राहत देने की योजना के तहत पिछला माफ, अगला हाफ, गांव, जेजे कॉलोनियों, अनाधिकृत कॉलोनियों, पुर्नवासित कॉलोनियों के 32 गज के छोटे मकानों को पूरी तरह टैक्स मुक्त किया जाऐगा। राजीव रत्न आवास योजना की सरकार की पहल रेंटल स्कीम को खत्म करके इन मकानों को गरीब, दलित और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को आवंटित करेंगे। हम वादा करते है कि लोगों की सुविधानुसार काम करके उनके जीवन को सुगम बनाऐंगे। दिल्ली की जनता दिल्ली नगर निगम चुनाव में 4 दिसम्बर को कांग्रेस के हाथ का साथ दे, हम बनाऐंगे दिल्ली को एक बार फिर मेरी चमकती दिल्ली।
निगम अभियान समिति के चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चौपड़ा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में निगम की मौलिक जिम्मेदारी दिल्ली की सफाई व्यवस्था और स्वच्छता के रख-रखाव के मुद्दों पर न भाजपा बात कर रही है और न ही आम आदमी पार्टी। एक कूड़े के पहाड़ों की बात कर रहा है और दूसरा प्रदूषण की। कांग्रेस दिल्ली के नागरिक से जुड़ी समस्याओं, व्यवस्थाओं और सुविधाओं से जुड़े सवालों के साथ निगम चुनाव में अपनी बात जनता के सम्मुख रख रही है। कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली में 21 अस्पताल बनाऐं, 5 विश्वविद्यालय बनाऐं, स्कूल, सामुदायिक केन्द्र, फ्लाई ओवर व सड़के बनाकर चमकती, विकसित और विश्वस्तरीय दिल्ली बनाया था। उन्होंने कहा कि हमने घोषणा पत्र में जो वायदे किए है, हम उन्हें पूरा करके दिखाऐंगे क्योंकि कांग्रेस के पास काम करने की क्षमता है, अनुभव है।
कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनावों में कांग्रेस का विजन बिलकुल साफ है, हम दिल्ली वालों के हितों के लिए काम करेंगे। चाहे गरीब के घर आर.ओ. देने, हाउस टैक्स की योजना, गरीब बच्चों को डे-बोर्डिंग की सुविधा हो, स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो, पार्किंग की समस्या हो, दलितों के उत्थान, ठेकेदारी प्रथा को खत्म करके नौकरी देने की बात हों, लैंटर माफिया, विज्ञापन माफिया, पार्किंग माफिया खत्म करने बात हो, हम दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आते है दिल्लीवालों को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी प्रशासन देंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के विकास की बात तो करते है पंरतु अपने काम की ऑडिट रिपोर्ट टेबल नही करते है क्योंकि ऑडिट रिपोर्ट भ्रष्टाचार और उनकी कारगुजारियों को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली के नागरिकों स्वच्छ, स्वस्थ, कचरा मुक्त और धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करने वाली दिल्ली नगर निगम, मेरी चमकती दिल्ली, शीला दीक्षित वाली दिल्ली देंगी।