यूजीसी(UGC) चेयरमैन जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG इस साल एक दिन में 2 के बजाय 3 शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी, जिसके साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि CUET-UG की परीक्षा को JEE और NEET जैसी महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं के साथ मर्ज किया जा सकता है, चेयरमैन ने बताया कि इन एंट्रेंस टेस्ट के मर्ज की जानकारी कम से कम 2 साल पहले दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PTI को दिए एक इंटरव्यू में, चेयरमैन ने कहा कि UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) और NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं, कि सीयूईटी-यूजी(CUET-UG) का दूसरे सत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, उन्होंने बताया कि पिछले साल छात्रों के अनुभव के संबंध में मैं समझता हूं कि कुछ केंद्रों में कुछ गड़बड़ियां हुई थीं लेकिन इस साल हम छात्रों के अनुभवों से संबंधित सभी मुद्दों पर ध्यान देगें, अब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस बार छात्रों को केवल परीक्षा पर ध्यान देना चाहिए और किसी भी संभावित गड़बड़ी पर नहीं। चेयरमैन ने बताया कि हम पहले से केंद्रों की पहचान करके और कंप्यूटर, बैंडविड्थ, केंद्रों में तकनीकी कर्मियों सहित उपलब्ध बुनियादी ढांचे को ऐसा तैयार करेंगे कि ताकि दूसरे सत्र में गड़बडी से ना हो, इस परीक्षा का दूसरा सत्र देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट(UG) कोर्सेज़ में प्रवेश पाने के लिए 21 मार्च से 31 मई तक आयोजित कराई जाएगी।
जब मीडिया द्वारा CUET इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE मेडिकल प्रवेश परीक्षा और NEET की परीक्षा साथ मर्ज करने के बारे में पूछा गया तब UGC के चेयरमैन ने बताया कि यह निश्चित रूप से करने योग्य है, ऐसा ककने के लिए विचार किया जा रहा है, इसके साथ उन्होंने कहा कि जब भी ये परीक्षाएं मर्ज होगी तब इसकी घोषणा कम से कम 2 साल पहले की जाएगी ताकि छात्र उसी के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।