हरियाणा के रोहतक में अवैध हथियारों समेत पकड़ी गई राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कंवल पर अब नया संकट मंडराता दिखाई दे रहा है। पकड़े जाने के बाद से ही नैना न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। मगर, मामले की जांच लगातार जारी है।
राजस्थान पुलिस में खेल कोटे से SI बनने वाली नैना कंवल पर पिछले दिनों राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई की थी। नैना को निलंबित किया जा चुका है। राजस्थान ADG इंटेलिजेंस एस सेंगत्थिर ने बताया कि जांच चल रही है।
जांच से पहले कुछ कहा नहीं जा सकता है। विभागीय कार्रवाई के बाद फैसला आ जाएगा। जल्द ही सब कुछ साफ हो जाएगा। क्या एक्शन लिया जा रहा है, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन संकेत कड़े लग रहे हैं। नैना का मामला हरियाणा और राजस्थान में चर्चा में है।
राजस्थान पुलिस का इतिहास गवाह
पिछली 4 मार्च को जब राजस्थान पुलिस ने नैना कंवल पर कार्रवाई की तो खूब चर्चा रही कि अब क्या होगा? क्योंकि नैना प्रशिक्षु उपनिरीक्षक हैं। नैना की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्यालय जयपुर ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस संबंध में IG इंटेलिजेंस ने आदेश जारी किया था।
उन्होंने बताया था कि प्रशिक्षु उपनिरीक्षक नैना हाल कैंप पांचवीं बटालियन आरएसी के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है। विभागीय जांच के चलते निलंबित किया गया है। निलंबन काल के दौरान इनका पदस्थापन मुख्यालय CID विशेष शाखा किया गया है। सूत्रों के अनुसार ऐसे मामले में नौकरी पर भी संकट आ जाता है। आर्म्स मामले में राजस्थान पुलिस में कई केस ऐसे ही हुए हैं।
यह है मामला
रोहतक की सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में करीब 14 दिन पहले दिल्ली पुलिस की रेड हुई। पुलिस यहां वांटेड बदमाश सुमित नांदल की लोकेशन ट्रेस करते हुए पहुंची। पुलिस के आने से कुछ घंटे पहले सुमित नांदल भाग चुका था। जब पुलिस ने घंटी बजाई तो एक महिला निकली।
वह पुलिस को फ्लैट के दरवाजे पर देख घबरा गई। उसके हाथ में 2 पिस्टल थे, जो उसने नीचे फेंक दिए। पुलिस ने जांच की तो दोनों अवैध निकले। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया तो पता चला कि वह राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कंवल है।
जोकि पानीपत के गांव सुताना की रहने वाली है। पुलिस ने उस पर केस दर्ज कर लिया। नैना ने कहा कि वह डेढ़ साल से सुमित के संपर्क में थी। मगर उसे ये पता नहीं था कि वह दिल्ली पुलिस का वांटेड है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2021 में दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में रोहतक के गांव बोहर निवासी सुमित नांदल के खिलाफ अपहरण और उगाही का मामला दर्ज हुआ था।