दिल्ली भाजपा ने दिल्ली के प्रमुख बाजारों में केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले के विरुद्ध में पत्रक बांट कर जन जागरण अभियान चलाया

केजरीवाल बताए कि जब तक नई शराब नीति लागू रही तब तक दिल्ली के सरकारी खजाने में 3000 करोड़ का नुकसान क्यों हुआ – रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने आज दिल्ली के प्रमुख बाजारों में केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले के विरुद्ध पत्रक बांट कर जन जागरण अभियान चलाया। प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने नई दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा एवं कार्यकर्ताओं के साथ बंगाली मार्किट में दुकानदारों और व्यापारियों के बीच पत्रक बांटे और शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल एवं मनीष सिसोदिया की भूमिका के बारे में बताया। इस अवसर पर श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को सेवा के लिए चुना था दिल्ली को लूटने के लिए नहीं। आप नेता चाहे अरविंद केजरीवाल हो, संजय सिंह हो या फिर राघव चड्ढा हो बार-बार सी.बी.आई. और ई.डी. की झूठी दलीले दे रहे हैं जो कि सिर्फ जनता का भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए आम आदमी पार्टी का हथकंडा है क्योंकि शराब घोटाले की गाढ़ी कमाई से केजरीवाल ने अपनी जेबे भरी हैं।

श्री सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली का व्यापारी वर्ग भी केजरीवाल के शराब घोटाले से परेशान हैं और हम जहां भी जा रहे हैं वहां जनता के बीच केजरीवाल के भ्रष्टाचार को लेकर काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि लोग केजरीवाल से पूछ रहे हैं कि आखिर दिल्ली को नई शराब नीति की जरुरत क्या थी और अगर यह नीति दिल्ली के लिए फायदेमंद थी तो फिर सी.बी.आई. द्वारा जांच शुरु होते ही इसे वापस क्यों ले लिया। श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा से दावा करती रही है कि नई शराब नीति लागू होने से दिल्ली सरकार की आय बढ़ जाएगी लेकिन जब तक यह नीति लागू रही उस दौरान आय तो नहीं बढ़ी लेकिन दिल्ली सरकार को 3000 करोड़ रुपये का घाटा जरुर हो गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जरुर दिल्ली की जनता को इसका जवाब देना पड़ेगा कि आखिर जो अधिकार उनके पास नहीं था उसको कैसे लागू किया। कमीशन बढ़ाना, रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके खोलने से लेकर मंदिर, स्कूल और गुरुद्वारों के पास शराब के ठेके खोलने का अधिकार केजरीवाल को किसने दे दिया।

सांसद डॉ हर्षवर्धन ने चांदनी चौक जिला अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अजमेरी गेट बाजार में जन संपर्क कर लोगों को शराब घोटाले को लेकर जागरुक किया और कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करके सत्ता में आने वाली आम आदमी पार्टी आज अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार चला रही है जो पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने छतरपुर मार्किट में जनसंपर्क अभियान कर लोगों को शराब घोटाले में केजरीवाल की भूमिका से परिचय कराया और कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा सिर्फ गोवा और अन्य राज्यों में चुनाव के लिए नई शराब नीति दिल्ली में लाई गई थी जिससे आए पैसों का प्रयोग चुनाव के प्रचार-प्रसार में खर्च किया गया।

सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने आज सरोजनी नगर मार्किट में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि केजरीवाल को भी पता है कि मनीष सिसोदिया के बाद अब उनका नंबर आने वाला है इसलिए उन्होंने अब अपने सभी नेताओं चाहे वह संजय सिंह हो, राघव चढ्ढा हो या फिर सौरभ भारद्वाज को शराब नीति में झूठ बोलकर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल ने आज पटपड़गंज में जिला अध्यक्ष श्री विनोद बछेती और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान किया और बताया कि जनता के बीच मनीष सिसोदिया के भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है और जनता भी चाहती है कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि भाजपा कल डोर टू डोर कैंपेन करेगी और केजरीवाल के शराब नीति में किए गए भ्रष्टाचार का उजागर करेगी।

प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह लक्ष्मी नगर मार्किट में आज शाहदरा जिला के भाजपा महामंत्री श्री दीपक गाबा और भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ दुकानदारों और व्यापारियों से केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए शराब घोटालों पर चर्चा की और साथ ही दुकानदारों ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने ग्रीन मार्क मार्किट में नई दिल्ली जिले के महामंत्री श्री राकेश सोनकर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पत्रक बांटकर केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले का उजागर किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री विनोद सहरावत व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज रोहिणी मार्किट के दुकानदारों के बीच जाकर शराब घोटाले का उजागर पत्रक वितरण के माध्यम से किया। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने रानी बाग मार्किट में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पत्रक बांटे और दुकानदारों के साथ मिलकर केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले में केजरीवाल और सिसोदिया की भूमिका पर चर्चा की। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल ने कमला नगर मार्किट में और पूर्व महापौर श्री जय प्रकाश ने शास्त्री नगर मार्किट में दुकानदारों के बीच जाकर केजरीवाल सरकार के शराब घोटाले का उजागर किया।

error: Content is protected !!