Chanakya Niti: गुरु चाणक्य के अनुसार यदि आप धनवान बनना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। चाणक्य ऐसा कहते हैं कि एक व्यक्ति की छोटी सी गलती भी महालक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन जाती है। ऐसे में आपको कुछ बातों पर गौर करना चाहिए।
धन की बर्बादी ना करें-
गुरु चाणक्य कहते हैं कि कामयाबी केवल उसी व्यक्ति को मिलती है, जो समय और धन दोनों की कद्र करता है। जो लोग अपना लक्ष्य पाने के लिए लापरवाही का साधन या फिजूलखर्ची करते हैं ऐसे लोगों से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
धन का उचित प्रयोग-
जो व्यक्ति धन का सही स्थान पर ही प्रयोग करता है और फिजूलखर्ची नहीं करता उसे माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं। जो व्यक्ति अहंकार और क्रोध में आकर धन का प्रयोग करता है उस व्यक्ति का जीवन बर्बाद होने के कगार पर आ जाता है। कई व्यक्ति ऐसे भी होते हैं जो दिखावे के लिए पैसों की फिजूलखर्ची करते हैं ऐसे लोगों पर कभी मां लक्ष्मी अपनी कृपा नहीं बरसाती।
दूसरों को हानि पहुंचाना-
चाणक्य के अनुसार, जब मनुष्य को धन पाने की चाहत होती है तो ऐसे में वह किसी भी व्यक्ति को हानि पहुंचाने से नहीं डरता। वह व्यक्ति दूसरों का दिल दुखा कर भी धन कमाने का प्रयास करता है। वह पैसे कमाने के लिए गलत कार्यों में चला जाता है जिससे कि मां लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है।
धन पर घमंड-
कई व्यक्ति ऐसे होते हैं, जिनके पास धन आने के बाद उन्हें घमंड हो जाता है और वह पैसों का दिखावा करने लगते हैं। ऐसे में चाणक्य कहते हैं कि हमें कभी भी पैसों का दिखावा नहीं करना चाहिए ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमसे रूठ जाती हैं जिसके परिणाम स्वरूप हम कंगाल हो जाते हैं।
स्वच्छता-
चाणक्य के अनुसार मां लक्ष्मी को स्वच्छता अधिक प्रिय है, वह ऐसे स्थानों को पसंद करती हैं जहां स्वच्छता होती है। यदि आप चाहते हैं की माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो आप हमेशा साफ-सफाई का खास ध्यान रखें जिससे कि माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाए और आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।