कौन सी कार होगी बेहतर, KIA Carens या फिर KIA Seltos

2023 KIA: हाल में ही कुछ RDE मानकों के अनुरूप KIA ने अपने इंजन में नई सुविधाएं दी हैं, इसके साथ ही कंपनी ने कार के इंजन में भी बदलाव किया है। KIA Carens में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन मिलता है, वहीं KIA Seltos में एक स्टैंडर्ड नेचरली एस्पिरेटेड 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है। इन दोनों ही कारों में 1.5L लीटर डीजल भी मिलता है, जो कि नए मानदंडों का अनुरूप है। दोनों कारों में पुराने 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को लाइन-अप से हटा दिया गया। देश में जल्दी आने वाली नई KIA Seltos में नया 1.5 L टर्बो पेट्रोल इंजन के मिलने की भी उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही इस इंजन को Carens में भी दिए जाने की उम्मीद है।

दोनों में से कौन सी होगी बेहतर-

यदि हम दोनों कारों की डाइमेंशन के बारे में बात करें तो, Carens Seltos की तुलना में अधिक लंबी है, वहीं अगर दोनों कारों की चौड़ाई की बात करें तो दोनों की चौड़ाई बराबर है और Carens टायर बेस अधिक लंबा है इसके साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी Seltos से अधिक है। इन दोनों ही कारों में सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ-साथ और बहुत से फीचर्स मिलते हैं। Seltos में 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। जबकि Carens में पिछली सीट पर सनशेड कर्टन जैसी अधिक आरामदायक सुविधाएं दी गई हैं।

दोनों कारों के इंजन-

Carens में फिलहाल में DCT के साथ पैडल शिफ्टर्स के साथ 160 bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन भी मिलता है। Carens के 1.5 लीटर टर्बो इंजन में एक iMT यूनिट और एक DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। वहीं डीजल इंजन के साथ iMT और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी दिया गया है।

वहीं Seltos को CTV मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नेचरली एस्पिरेटेड 1.5 लीटर पेट्रोल दिया गया है। डीज़ल इंजन के साथ टॉप-एंड रेंज में Seltos में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ GT लाइन और एक्स लाइन का भी विकल्प दिया गया है।

दोनों की कीमत-

Seltos की एक्स शोरूम कीमत 10.8 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप-एंड मॉडल की कीमत 19.6 लाख रुपये है।वहीं KIA Carens की कीमत 10.4 लाख रुपये से 18.9 लाख रुपये के बीच है। Carens में फिलहाल टर्बो पेट्रोल के रूप में अधिक पॉवरफुल इंजन उपलब्ध है, जबकि Seltos एक स्पोर्टियर लुक के साथ दिखने में अधिक स्टाइलिश भी लगती है, लेकिन Carens भी एक बेस्ट वैल्यू फॉर मनी पैकेज है।

error: Content is protected !!