फसलों पर ओले गिरते देख दिल का दौरा पड़ने से हुई किसान की मौत, जानिए पूरा मामला

रेवाड़ी के गांव धनोरा में खेतों में खड़ी फसल पर ओले गिरते देख किसान को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी खेत में ही मौत हो गई। किसान के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। दरअसल शनिवार को यहां पर तेज बरसात के साथ ओले बरसे जिसके कारण किसानों की फसल खराब हो गई।

4 एकड़ में सरसों की फसल-

रेवाड़ी के गांव धनोरा में रहने वाले पवन कुमार ने 4 एकड़ में सरसों की फसल उगाई थी, इस बार मजदूर ना मिलने के कारण वह अपने परिजनों के साथ ही फसल की कटाई कर रहा था। अभी 2 एकड़ में फसल काटना बाकी था, शनिवार को शाम तक वह फसलों की कटाई कर रहे थे, तभी बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई। परिजनों का कहना है कि खेतों फसलों को ओलावृष्टि के कारण बर्बाद होते हुए देख पवन कुमार खेत में ही गिर गया और बेहोश हो गए।

दिल का दौरा-

इसके बाद परिजनों ने गांव वालों को इस बात की सूचना दी, तभी सभी गांव वाले मौके पर पहुंचे और पवन कुमार को जल्द से जल्द अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद ही गांव की पुलिस मौके पर पहुंची और पवन कुमार के परिजनों का बयान ले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव वालों का कहना है कि फसल पर बारिश और ओलावृष्टि को गिरते हुए देख पवन कुमार को दिल का दौरा पड़ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सब उसके परिवार जनों को सौंप दिया है।