22 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Moto G32 का नया वेरिएंट, जानें कितनी होगी कीमत

मोटरोला अपना शानदार Moto G32 22 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। भारतीय बाजारों में वैसे तो पहले से ही Moto G32 चर्चित है, जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज कैपेबिलिटी है लेकिन अब मोटरोला अपना नया वेरिएंट लेकर आ रहा है जोकि 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ लांच होने वाला है।

Moto G32 के फीचर्स-

इस फोन की खासियत है, कि इसमें ThinkSheild की सिक्योरिटी के साथ Water और Dust रेसिस्टेंट IP52 की रेटिंग मिलती है। इसके अलावा इसमें Android 12 आधारित स्टॉक एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। साथ ही इसमें 6.5 Inch की फुल एचडी प्लस डिस्पले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1080×2400 pixel रिजोल्यूशन मिलता है। इसके अलावा इसमें शानदार ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें 50 Megapixel का प्राइमरी 8 Megapixel का ultrawide और 2 Megapixel मैक्रो लेंस की खूबियां है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जोकि बेहद बेहतरीन है।

बेहतरीन बैटरी:

Moto G32 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जोकि 30W की टर्बो पावर Fast charging को सपोर्ट करती हैं। इसके अलावा फोन में 4G LTE 3.5mm headphone jack USB type C पोर्ट v5.2 Bluetooth और डुएल बैंड वाई-फाई मिलता है।