रोजी-रोटी कमाने के लिए पत्रकार बना पोहा वाला, जानिए पूरी स्टोरी

हम चाहे कितना भी कहें, कि हमारा देश समृद्ध है और अपने विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन बेरोजगारी हमेशा से ही यहां के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय रहा है। अक्सर यह देखा जाता है कि अच्छे पढ़ाई कर और डिग्री लेने के बावजूद भी लोगों को नौकरियां नहीं मिलती। जिसकी वजह से‌ उन्हें मजबूरी में अपनी काबिलियत से भी काफी कम वाली नौकरी करनी पड़ती है। हाल ही में एक ऐसा बेरोजगारी का मामला सामने आए हैं।

दादन विश्वकर्मा-

जिसमें एक पत्रकार दिल्ली में रोजी-रोटी कमाने और अपना गुजर-बसर करने के लिए पोहा बेजता है, दादन विश्वकर्मा एक पत्रकार है, उन्होंने IIAMC दिल्ली से पत्रकार की पढ़ाई की और आज तक के साथ काम भी किया। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक ठेला था और उस पर लिखा था, कि चाहे आप इसे स्टार्टअप समझे या रोजगार का जरिया माय लोकेशन आज तक ऑफिस के पास।

बधाइयां देनी शुरू-

जिसके बाद उनके पोस्ट का जवाब देते हुए, ट्विटर यूजर्स और उनके जानने वालों ने कमेंट करने शुरू कर दिए और उन्होंने पत्रकार को बधाइयां देनी शुरू कर दी। ‌ एक यूजर ने लिखा कि दिल से बधाई हो, आज के समय में पत्रकारिता से बेहतर यह काम है, आप बिजनेस में अच्छी कमाई करें।

बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या-

आज हम सभी को लगता है कि हमारा देश तरक्की कर रहा है और विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। लेकिन बेरोजगारी हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है, क्योंकि यहां महंगी पढ़ाई और डिग्री लेने के बावजूद भी नौकरियां नहीं मिलती। जिसकी वजह से मजबूरी में लोगों को रोजी-रोटी कमाने के लिए अपनी काबिलियत से कम में काम करना पड़ता है। आजकल बहुत से ऐसे लोग देखने को मिल रहे हैं, जैसे कई इंजीनियर चायवाले बने हुए हैं। सरकार को देश में विनिर्माण के अलावा बेरोजगारी को भी गंभीरता से लेना चाहिए, जिससे कि लोगों को उनकी काबिलियत के हिसाब से रोजगार मिल सके।

error: Content is protected !!