Dwarka Expressway जल्द होगा शुरु, दिल्ली से गुरुग्राम के बीच यात्रा का समय होगा कम

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) राजधानी दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे खुलने की तैयारी कर रहा है, ये एक्सप्रेसवे यतायात (Transportation) और यात्रा को कम समय में पूरा करने के लिए बनाया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है और पूरी परियोजना का उद्घाटन अप्रैल 2023 तक होने की उम्मीद है, जब यह तैयार हो जाएगा, तो यह नया एक्सप्रेसवे दिल्ली और गुरु ग्राम के बीच एक अच्छा लिंक होगा।

हाई स्पीड और एक्सेस कंट्रोल-

द्वारका एक्सप्रेसवे 29 किलोमीटर लंबा है और इसे उत्तरी परिधीय (Northern Peripheral) सड़क या NH 248-BB के रूप में भी जाना जाता है। यह हाई स्पीड और एक्सेस कंट्रोल होगा और दिल्ली से गुरुग्राम को जोड़ेगी। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा। सड़क परिवहन (Road Transport) और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Hihgways) के अनुसार, 9000 करोड़ रुपए की निर्माण लागत के साथ दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला ए़डवांस शहरी मोटरवे है। द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर यातायात में कटौती करेगा।

यात्रियों के लिए फायदेमंद-

अधिकारियों के मुताबिक NH8 पर करीब 50 से 60 सिटी ट्रैफिक सोहाना रोड और गोल्फ कोर्स रोड की तरफ ट्रैफिक फ्लो बढ़ाएगा। यह महिपालपुर, वसंत कुंज, महरौली, मुनिरका और IIT दिल्ली जैसे कई क्षेत्रों को जोड़ेगा। दिल्ली द्वारका एक्सप्रेसवे समाप्त होने पर IGI एयरपोर्ट, बसंत कुंज, IIT मुनिरका, महरौली और दक्षिणी दिल्ली के अन्य क्षेत्रों के टर्मिनल 3 की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। एक्सप्रेसवे का उद्देश्य दिल्ली में भीड़भाड़ वाली जगहों पर यातायात को कम करना है। उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल के आखिर तक द्वारका एक्सप्रेसवे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

error: Content is protected !!