Pan- Adhar Link- आसान तरीकों से पैन से लिंक करें अपना आधारकार्ड

Pan- Adhar Link- आसान तरीकों से पैन से लिंक करें अपना आधारकार्ड

देश मे जो भी पैनकार्ड धारक है वह आसान तरीको से पैन से आपना आधार कार्ड लिंक कर सकते है। पैन- आधार लिंक बहुत ही आसानी किया जा सकते हैं इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा. इसका फॉर्मेट है UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दे। आपको बता दे कि पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की लास्ट डेट जारी करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट ने कहा है कि ३१मार्च के बाद वे सारे पैन कार्ड इनवैलिड माने जायेगे जो आधार कार्ड से लिंक नहीं होंगे। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए अब कुछ ही दिन शेष बचे है आपको बता दे इनकम टेक्स विभाग ने पैन से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए ये कदम उठाया है।  सरकार का कहना है  की पैन- आधार लिंक से पैन कार्ड की सुरक्षा स्ट्रांग होगी ,जिससे जालसाज लोगो के साथ फ्रॉड नहीं कर पाएंगे।

ADHAR CARD और PAN CARD

आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट है इन दोनों डॉक्यूमेंट की जरूरत हर सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही जगह होती है। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आधार और पैन कार्ड का होना जरुरी है। इस लिए सरकार ने पैन से आधार लिंक को अनिवार्य कर  दिया है।   सरकार का कहना है कि इसमें कई वार छूट देने के बाद भी लोगों ने इसे लिंक नहीं किया है।  इसबार सरकार छूट देने के मूड में नहीं है। सरकार ने ३१मार्च २०२३ के बाद जुर्माने की राशि को दस हजार करने का एलान किया है। और ३१मार्च २०२३ से पहले करने पर १०००/-रुपये जमा करने होंगे।

कैसे करे  Pan- Adhar Link

Link Adhaar CARD With Pan CARD

जिस को भी पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करना चाहते है तो आपको Income Tex  की आधिकारिक बेव साईट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/  पर जाकर अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। इसके अलावा SMS के दुआरा भी आप पैन को आधार से लिंक कर सकते है। इसके लिए आपको UIDPAN स्पेस 12 डिजिट का आधार नंबर स्पेस  10डिजिट का पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और 567678 या 56161 SMS करना होगा। UIDPAN ADHAR Number Pan Number

How can I check my Aadhar card and PAN card link status?

मैं अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

अपने पैन आधार लिंक की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको incometex के आधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा। जहाँ पर सबसे पहले आपको पाना पैन नंबर डालना होगा फिर आपको अपना 12 अंकों आधार नंबर डालना है फिर ब्यू आधार लिंक स्टेटस पर क्लिक करना उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पैन आधार लिंक स्टेटस दिख जायेगा।

यदि आप अपने पैन आधार लिंक की स्थिति जानना चाहते है तो इस लिंक पर जाये https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/link-aadhaar-status

error: Content is protected !!