अमृतपाल को लेकर अलर्ट पर पुलिस, हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर सख्ती

वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पंजाब में ही छिपा होने का इनपुट है। वह गोल्डन टेंपल में सरेंडर कर सकता है, जिसके बाद से अमृतसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इधर, हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर भी हरियाणा पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पंजाब में एंट्री करने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि, अंबाला पुलिस के DSP जोगिंदर शर्मा ने इसे रूटीन की इंटरस्टेट चेकिंग बताया है। उनका कहना है कि पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुए है। अगर कोई दिखाई देता है तो पुलिस उसे पूछताछ करती है।

हथियारों से लेस है पुलिस
बुधवार को शंभू बार्डर पर अंबाला DSP जोगिंदर शर्मा, CIA और सदर थाना प्रभारी यशदीप सिंह समेत भारी पुलिस बल हथियारों से लेस होकर तैनात है। पंजाब में एंट्री करने वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। इन्क्वायरी के बाद ही पंजाब में एंट्री दी जा रही है।

अमृतपाल व पपलप्रीत पर खास नजर
अंबाला पुलिस द्वारा बार्डर पर अमृतपाल व उसके साथी पपलप्रीत को लेकर भी खास नजर रखी जा रही है। बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा पुलिस संदिग्धों पर नजर रखे हुए है। बता दें कि पिछले दिनों अमृतपाल के समर्थन में किसान नेता नवदीप सिंह ने कॉल करके हाईवे जाम करने की कॉल की थी,जिसके तुरंत बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने सख्ती बरती थी। आरोपी नवदीप सिंह को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

error: Content is protected !!