दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर बेमौसम बरसात से त्रस्त किसानों को मुआवज़े की मांग के साथ किसानों को मुफ्त बिजली देने की झूठी घोषणा करने वाली मंत्री आतिशी पर कार्रवाई की मांग की
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर बेमौसम बारिश से त्रस्त दिल्ली के किसानों को एक लाख रूपए प्रति एकड़ का मुआवज़ा देने और फ्री बिजली की झूठी घोषणा कर किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली बिजली मंत्री सुश्री आतिशि पर कार्रवाई की मांग की है।
श्री सचदेवा ने अपने पत्र में कहा है कि गत 10 दिन की खासकर कल शाम की बेमौसम बरसात से दिल्ली के हजारों किसानों की फसल नष्ट होने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। गत 2 वर्षों में भी किसान की फसल इसी तरह नष्ट हुई है और आज किसान त्रस्त है, क्योंकि केजरीवाल सरकार ने अभी तक अधिकांश किसानों को गत दो वर्ष का घोषित फसल नुकसान अभी तक नहीं भुगताया है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि किसानों के फसल नष्ट होने का मुआवजा केजरीवाल सरकार ने नहीं दिया और अब बिजली मंत्री सुश्री आतिशि ने एक झूठी घोषणा की कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसानों को मुफ्त बिजली देती है जिसे उपराज्यपाल बंद करवा रहे हैं, जबकि केजरीवाल सरकार दिल्ली के किसानों को एक यूनिट भी बिजली मुफ्त नहीं देती है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दुख जताते हुए कहा कि कोई सरकार इससे अधिक किसानों की भावनाओं से क्या खिलवाड़ करेगी। आज दिल्ली का किसान बिजली इस्तेमाल करे ना करे औसतन 2000 रूपए तक का प्रतिमाह का बिल अदा करने को बाध्य है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि दिल्ली के किसानों को हुए नुकसान का सर्वे करवा कर एक लाख रूपए प्रति एकड़ का मुआवज़ा घोषित करें। दिल्ली का किसान देहाती खेती करता है पर उसका खर्च शहरी होता है इसलिए मुआवज़ा अधिक होना चाहिए और साथ ही मंत्री सुश्री आतिशि ने जो झूठी फ्री बिजली की घोषणा की उसके लिये केजरीवाल सरकार माफी मांगे और आप सुश्री आतिशि पर कार्रवाई करें।