लेह प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले केंद्रीय कृषि मंत्री

केंद्रीय मंत्री तोमर की उपस्थिति में अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

लेह/नई दिल्ली: लेह प्रवास के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज भाजपा कार्यालय, लेह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर दो गांवों के अनेक लोगों ने केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर लद्दाख के सांसद श्री सेरिंग नामग्याल तथा अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

लेह भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा के संविधान, उद्देश्यों व नेतृत्व के प्रति लेह-लद्दाख में भी लोगों का विश्वास बढ़ा है। श्री तोमर ने कहा कि भाजपा ऐसा दल है, जो राष्ट्रवाद के आधार पर काम करता है, इसीलिए देश में कहीं भी रहते हुए भी भाजपाई लद्दाखवासियों की पीड़ा को अपनी ही पीड़ा समझकर काम करते है व केंद्र सरकार भी यहां की समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहती है व काम करती है।

श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख को अलग से केंद्र शासित प्रदेश बनाया है ताकि यहां का विकास और तेजी से संभव किया जा सकें और इसके लिए काफी धनराशि का आवंटन भी किया है, वहीं विभिन्न केंद्रीय मंत्री तथा अन्य केंद्रीय अधिकारीग भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के निर्देश पर यहां तथा पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर नियमित आते हैं ताकि इन क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करते हुए विकास को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकें।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से यहां का परिदृश्य बदला हुआ दिखाई दे रहा है। मोदी सरकार ने पिछले वर्षों में देशभर में बहुत अच्छे कार्यक्रम एवं योजनाओं को लागू किया है, ताकि आम आदमी का जीवन स्तर ऊंचा उठे, खेती-किसानी फायदे में आएं, व्यापार-उद्योग बढ़े, विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में भी अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाएं सभी को मुहैया हो।

श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत की साख पूरी दुनिया में बढ़ी है। लद्दाख के लोगों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, मोदी सरकार में सीमाएं सुरक्षित है, मोदीजी प्रधानमंत्री है तो सब कुछ मुमकिन है। प्रधानमंत्री श्री मोदी का कहना है कि सीमाओं के गांव हमारे लिए आखिरी गांव नहीं बल्कि पहले गांव है, जहां सभी सुविधाएं पहुंचना चाहिए। श्री तोमर ने कहा कि वे भी प्रधानमंत्री के निर्देश पर यहां के तीन दिन के दौरे पर आए हैं। उन्होंने लद्दाख के सांसद श्री नामग्याल की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि अपने व्यक्तित्व-कृतित्व के कारण उन्हें पूरा देश जानता है।

error: Content is protected !!