जमानत दिलवाने की एवज में 7,000 रुपये की रिश्वत लेता सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार
चंडीगढ़: हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सिरसा के कालांवाली थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक (एसआई) को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी की पहचान भाल सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पुलिस अधिकारी कालांवाली पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किए गए शिकायतकर्ता के दोस्त को जमानत दिलाने के एवज में 15000 रुपये की मांग कर रहा था।
कालांवाली के गांव दादू निवासी गुरविन्द्र सिंह की शिकायत पर कालांवाली थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी में दी शिकायत में आरोप लगाया गया कि कालांवाली थाने में पहले से दर्ज एक मामले में आरोपित पुलिस अधिकारी जमानत दिलवाने के एवज में 15000 रुपये मांग रहा है। आरोपी 8000 रुपये पहले ले चुका था। शिकायत मिलने उपरांत तथ्यों की जांच के बाद एसीबी की एक टीम गठित की गई जिसने जाल बिछाया और आरोपी सब-इंस्पेक्टर को 7000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।