केन्द्र सरकार ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, झारखण्ड प्रदेश ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दिया धन्यवाद।

केन्द्र सरकार ने संविधान निर्माता एवं भारत रत्न से सुसज्जित बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती दिनांक 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश की ऐतिहासिक घोषणा की है। इसकी अधिसूचना भारत का राजपत्र में प्रकाशित कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेशन मंत्रालय (कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग) ने जारी कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी ने केन्द्र सरकार द्वारा किये गये बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर देश के अमृतकाल में राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा को लेकर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक आभार प्रकट किया है तथा इस घोषणा का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर हमेशा से देश के लोगों के दिलों में बसते रहे है। उनकी जयंती भी देश के लोग हर वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते रहे है। लेकिन राष्ट्रीय अवकाश नहीं होने के कारण लोगों के दिलों में एक सवाल जरुर रहता था कि जब देश में कई महापुरुषों की जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित है तो हमें आजादी के साथ जीने का अधिकार देने वाले डॉ भीमराव अम्बडकर की जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश क्यों नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सवा अरब लोगों के दिलो में उठ रहे इस सवाल का जवाब देते हुए 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी ने प्रधानमेंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के इस पहल को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा आम जनता के बीच जायेगी और बाबा साहेब के संदेशों एवं उनके कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर देश में राष्ट्रीयता के संदेश को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

error: Content is protected !!