चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo, 20 अप्रैल को अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo X Fold 2 और X Flip को लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी डिटेल लीक हो गई है।
दरअसल, एक टिपस्टर विशाल अग्रवाल ने दोनों ही स्मार्टफोन की डिटेल्स ट्विटर के माध्यम से साक्षा की हैं। बता दें कि, वीवो फोल्डेबल फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। जो कि, Oppo Find N2 Flip और tecno phantom v fold जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा। हालांकि अभी वीवो की तरफ से नए स्मार्टफोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।
Vivo X Fold 2 smartphone:
Vivo X Fold 2 स्मार्टफोन में 8.03 इंच की मेन डिस्प्ले और 6.53 इंच की सेकेंडरी डिस्पले होगी। यह 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन टू एसओसी पर वर्क करेगा। कंपनी इस नए स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसमें से पहला 12/256GB और दूसरा 12/512GB हो सकता है। इसमें 4800mAh की बैटरी पावर मिलेगी, जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट की वॉयरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। टिपस्टर के मुताबिक, इसमें इन-डिस्पले फिंगर प्रिंट सेंसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल, अल्ट्रावाइड और पोट्रेट दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के होंगे और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo X Flip:
बात करें Vivo X Flip स्मार्टफोन की तो इस फोन में आपको 6.74 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह स्नैपड्रैगन 8 प्लस वन जनरेशन पर काम करेगा। बैक साइड की तरफ दो कैमरे होंगे, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का और सेकेंड कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। तो वहीं फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह इसमें भी इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा उपलब्ध होगी।