देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9 हजार 111 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा 60 हजार के पार पहुंच चुका है। इससे पहले शनिवार को शुक्रवार को 10,753 नए केस दर्ज किए गए थे।
अकेले अप्रैल महीने में अब तक रोजाना के केस जोड़ लिए जाएं तो 16 दिनों में ही एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 13 अप्रैल को 11 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। इस दिन सबसे ज्यादा 29 मौतें भी हुई थीं। राहत की बात ये है कि 98% रिकवरी रेट के साथ मरीज ठीक हो रहे हैं। राज्यों में केरल और दिल्ली में अभी डेली केसेस सबसे ज्यादा हैं।