क्या नवजात शिशु को kiss करना सही है?

 नवजात शिशु बहुत ही प्यारे होते हैं और हर कोई उनकी ओर खींचा चला जाता है। बच्चों के छोटे-छोटे हाथ पैर और उनका गोल मटोल चेहरा जो कि बेहद आकर्षित होता है उन्हें देखकर उन पर प्यार लुटाने का मन करता है और ऐसे में हम नवजात शिशु को Kiss करते रहते हैं। Kiss करना प्यार जताने का एक तरीका है और इसमें कोई हर्ज नहीं। लेकिन अगर आप एक नवजात शिशु के माता-पिता हैं तो हम आपको सख्त सलाह देंगे। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नवजात शिशु को किस करना सही है या नहीं।

हर व्यक्ति को अपने बच्चे को चुमनें ना दें, हालांकि हो सकता है आपके कुछ खास लोग आपकी इस बात का बुरा मान जाए। लेकिन इसके पीछे एक आवश्यक वजह छिपी हुई है। केवल बाहरी लोगों को ही नहीं बल्कि आपको भी अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए Kiss करने से बचना चाहिए।

नवजात को किस करने के नुकसान-

नवजात शिशु को kiss करने से उसकी इम्यूनिटी कमजोर होती है इसलिए पहले कुछ महीनों में इनकी अतिरिक्त देखभाल करना जरूरी है। किसी भी तरह के वायरस या बैक्टीरिया के संपर्क में आने से उनकी जान जोखिम में पड़ सकती है। ऐसा हमेशा कहा जाता है कि बच्चों को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें क्योंकि हमारे हाथों में हजारों बैक्टीरिया मौजूद होते हैं और उसी तरह से हमारे चेहरे पर भी हजारों माइक्रोब्स होते हैं और जब हम बच्चों को kiss करते हैं तब ये बड़ी ही आसानी से बच्चों के संपर्क में आ जाते हैं।

आपको बता दें कि शिशु के लिए पहले कुछ महीने बहुत ही नाजुक होते हैं और माता-पिता को उनके आसपास अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि कोई बच्चे को अपने हाथ में लेना चाहता है तो उन्हें पहले अच्छी तरह से अपने हाथों को धो लेना चाहिए इसके बाद ही बच्चों को छूना चाहिए अगर कोई बीमार व्यक्ति है तो उसे बच्चे से दूर रहने को कहें। इसके अलावा नवजात शिशु को शुरुआती महीने में भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना लें जाएं।

error: Content is protected !!