प्रधानमंत्री ने एचपीसीएल मुम्बई और विशाखापत्तनम तेल शोधक संयंत्रों के शानदार कामकाज पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एचपीसीएल मुम्बई और विशाखापत्तनम तेल शोधक संयंत्रों के शानदार कामकाज पर प्रसन्नता व्यक्त की है। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्वीट में बताया था कि हमारे देशवासियों को सस्ती ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये एचपीसीएल ने निर्धारित कर्तव्यों से आगे बढ़कर काम किया है। एचपीसीएल मुम्बई और विशाखापत्तनम तेल शोधक संयंत्रों ने 113 प्रतिशत शोधन क्षमता से काम किया। इस क्रम में जनवरी-मार्च 2023 के दौरान 4.96 एमएमटी कच्चे तेल का शोधन किया गया, जो किसी भी तिमाही में सर्वाधिक है। केंद्रीय मंत्री के ट्वीट का उत्तर देते हुये प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः “ऊर्जा क्षेत्र के लिये अच्छी खबर।”

 

error: Content is protected !!