पाकिस्तान को जिस IMF से खैरात की दरकरार है उसी को दिखाने लगा आंखे

पाकिस्तान के आर्थिक हालात वैसे तो इन दिनों गर्दिश में हैं, लेकिन फिर भी पैसे-पैसे को मोहताज मुल्क की अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। पाकिस्तान को जिस IMF से खैरात की दरकरार है वो उसी को आंखे दिखाने लग गया है। बता दें कि आईएमएफ ने हाल ही में पाकिस्तान के बजट की आलोचना की थी। ये बात पाकिस्तान को बुरी लग गई। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने आईएमएफ के बयान के कुछ ही घंटों के भीतर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और वो कर्ज देने वाले की सभी शर्तों को नहीं स्वीकार कर सकता है।

वित्त और राजस्व पर पाकिस्तानी सीनेट की स्थायी समिति को संबोधित करते हुए उन्होंने हाल में ही पेश किए गए बजट में दी गई टैक्स छूट पर आईएमएफ की आपत्ति का जवाब दिया। डार ने कहा कि पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और आईएमएफ से सबकुछ स्वीकार नहीं कर सकता है। आईएमएफ चाहता है कि हम किसी भी क्षेत्र में टैक्स रियायतें न दें। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) चल रहे हैं और वार्ता विफल नहीं हुई है और न ही बातचीत का चरण समाप्त हुआ है। डार ने बताया कि आईएमएफ कार्यक्रम की नौवीं समीक्षा इसी महीने पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आईएमएफ के साथ हमारी बातचीत चल रही है और यह अभी पूरी नहीं हुई है। हम पहले ही भुगतान कर चुके हैं, जिसके लिए फिच ने चिंता जताई थी।