गुजरात के जूनागढ़ में एक दरगाह को नोटस देने पर बवाल

अहमदाबाद: गुजरात के जूनागढ़ में मजेवाड़ी गेट के पास स्थित धार्मिक स्थल को हटाने के लेकर बवाल खड़ा हो गया है। जूनागढ़ नगर निगम की तरफ मुस्लिम समुदाय की दरगाह को नोटिस दिए जाने के बाद पथराव और आगजनी सामने आई हैं। इसमें एक डिप्टी एसपी समेत करीब 10 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में अब 174 लोगों को हिरासत में लिया है। स्थिति को संभालने के लिए मजेवाड़ी गेट के आसपास के इलाकों में फोर्स को तैनात किया गया है।

जूनागढ़ रिसायत से जुडे़ मजेवाड़ी गेट के पास एक दरगाह है। यह दरगाह काफी समय से हैं। आजादी के बाद से लोग इसे देखते आ रहे हैं। इस दरगाह को लेकर पांच साले पहले भी विवाद हुआ था। तब मामला कुछ दिनों में शांत हो गया था। मुस्लिम लोगों की आस्था इस दरगाह से जुड़ी हुई है। पांच दिन पहले जूनागढ़ नगर निगम ने इस दरगाह के कागज मांगे थे। इसके बाद नगर निगम ने दरगाह पर नोटिस चस्पा की थी

दरगाह की वैधता को लेकर सवाल खड़े किए जाने की सूचना पर शुक्रवार (16 जून) को शाम सात बजे दरगाह पर काफी भीड़ जमा हो गई। इन लोगों को हटाने के लिए जब पुलिस पहुंची तो इन्होंने पुलिस पर दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने स्थिति को संभाला और सभी को तितर-बितर कर दिया।

error: Content is protected !!