कोचिंग सेंटर लगी थी आग, अब मालिक और CEO को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखर्जी नगर के बत्रा कॉम्प्लेक्स में भंडारी हाउस में आग लगने से वहां कोचिंग क्लास लेने वाले सैकड़ों छात्रों का जीवन खतरे में पड़ गया था. इस घटना के बाद घनी आबादी वाले इस इलाके की इमारतों में अग्नि सुरक्षा मानकों को लेकर में चिंता बढ़ गई है, जहां लगभग हर नुक्कड़ और कोने में कोचिंग सेंटर हैं.

डीसीपी ने कहा कि मुखर्जी नगर के निवासी शिवेश मिश्रा (45) और मॉडल टाउन में रहने वाले श्याम सुंदर भारती (54) को गिरफ्तार किया गया और बाद में एक अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति भंडारी हाउस से संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों से जुड़े हैं. उनमें से एक संस्थान का सीईओ है, जबकि दूसरा एक अन्य कोचिंग संस्थान का मालिक है.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) जितेन्द्र मीणा ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान कोचिंग संस्थान के 12 छात्रों और कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए. फिलाहल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बताते चलें कि शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने मुखर्जी नगर के कोचिंग संस्थान में लगी आग मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा, दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी किया और उनसे दो हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. इतना ही नहीं, अदालत ने दिल्ली अग्निशमन सेवा को अग्नि सुरक्षा ऑडिट करने और अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी किए गए या नहीं, इसकी जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. कोर्ट के इस आदेश के बाद ही पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

error: Content is protected !!