दिल्ली में केजरीवाल की सरकार और केजरीवाल का पार्षद है तो फिर जलजमाव क्यों हो रहा है – दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

नई दिल्ली

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कल देर रात्रि भाजपा के सभी पार्षदों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की और उन्हें रविवार सुबह से सड़कों पर उतर कर जलजमाव एवं सफाई की कमी से त्रस्त दिल्ली वालों के लिये काम करने का निर्देश दिया जिसके बाद आज सुबह भाजपा के सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में जलभराव की निकासी एवं सफाई सुनिश्चित करने में जुट गये।श्री सचदेवा ने भाजपा पार्षदों को एक विशेष निर्देश दिया कि भारी बरसात को देखते हुये वह अपने वार्ड में अकेले रहने वाले बुजुर्गों एवं पटरी पर रहने वाले बच्चों को आवश्यक दूध, फल आदि उपलब्ध करवाने में सहयोग करें।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि अरविन्द केजरीवाल जवाब दें कि गत वर्ष तक वह कहते थे कि भाजपा शासित नगर निगम काम नहीं करता इसलिये जलजमाव होता है, पर इस वर्ष तो दिल्ली में केजरीवाल की सरकार और केजरीवाल का पार्षद है तो फिर जलजमाव क्यों हो रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि केजरीवाल सरकार एवं पार्षदों दोनों ने दिल्ली में नालों एवं नालियों की सफाई में घोटाला किया है जिसके विरोध में सोमवार 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे आम आदमी पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि जैसे ही हमारे पार्षद, जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष सड़कों पर उतरे तो उसके दबाव में कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को एक ट्वीट कर अपने विधायकों एवं सरकारी अधिकारियों से काम में जुटने के लिये मजबूरन कहना पड़ा।श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज कृष्णा नगर, मंडावली आदि वार्डों में स्थानीय पार्षदों के साथ सफाई कार्य का निरीक्षण किया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आज सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, स्थानीय पार्षद श्री राजपाल सिंह के साथ श्रीनिवासपुरी वार्ड गये जहां कल दोपहर बारिश के दौरान दिल्ली सरकार के एक स्कूल की दीवार गिरने से तीन मोटरसाइकिल एवं दो रिक्शा दब कर क्षतिग्रस्त हो गये।श्री सचदेवा ने कहा है कि यह स्तब्ध करता है कि शिक्षा मंत्री सुश्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में मात्र 4 माह पूर्व बने इस स्कूल की दीवार पहली ही बारिश में ढह गई, जो इस स्कूल के निर्माण में प्रयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के चुनाव क्षेत्र में गिरी स्कूल की दीवार, स्कूल निर्माण में हुये भ्रष्टाचार की ओर इंगित करती है और भाजपा मांग करती है कि इस स्कूल को स्ट्रक्चरल ऑडिट होने तक बंद रखा जाये।प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा एवं निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने पार्षदों के स्वच्छता कार्य का समन्वय किया।

error: Content is protected !!