बाबा रामदेव की कंपनी में सस्ता शेयर खरीदने का अवसर

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों को कम दाम पर खरीदने का सुनहरा अवसर है। कल इसका फोर सेल उपलब्ध होगा। रिटेल इनवेस्टर्स इसका लाभ उठाने में सक्षम हैं। OFS के माध्यम से बिकने जा रहे एक शेयर 1,000 रुपये का मूल्य है। पतंजलि फूड्स का ऑफसेट सर्विस (OFS) कल खुला था, लेकिन यह सिर्फ गैर रिटेल और गैर रिटेल इनवेस्टर्स के लिए था। व्यापारी निवेशक आज, जुलाई 14th, 2023 को OFS में बोली लगा सकते हैं। अगर नॉन रिटेल इनवेस्टर्स अपनी पूर्ववर्ती बोली को कैरी फारवर्ड में रखना चाहते हैं, तो वे भी इसी तरह बोली लगा सकते हैं। वर्तमान में प्रोमोटर्स पतंजलि फूड्स में 80 प्रतिशत से अधिक शेयरों का स्वामित्व रखते हैं। अभी जनता के पास इस कंपनी में केवल 19.18 प्रतिशत शेयर हैं। नियामक शेयर बाजार सेबी (सेबी) के नियमों के अनुसार, आम जनता को कम से कम २५ प्रतिशत शेयर होना चाहिए। OFS आया है। इस ओएफएस के माध्यम से पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पतंजलि फूड्स लिमिटेड में 3.26 करोड़ शेयर, या 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। पतंजलि फूड्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वह कम से कम 2,530 करोड़ रुपये की कमाई कर सकेगी।

error: Content is protected !!