नई दिल्ली:
बेंगलुरु टेक समिट (बीटीएस) के 26वें संस्करण के आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में, आज उद्योग के हितधारकों ने कर्नाटक सरकार में आईटी, बीटी और आरडीपीआर मंत्री श्री प्रियांक खड़गे के साथ एक खुली वार्ता का आयोजन किया। इस इवेंट में आईटी, डीपटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर्स, टेलीकॉम, एनिमेशन, ईवी और गेमिंग जैसे कई क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख औद्योगिक संगठनों ने भाग लिया। इस विचार-विमर्श के दौरान 10 से ज्यादा देशों के ट्रेड मिशन और प्रमुख आरएंडडी संस्थान के प्रमुख मौजूद थे।
यह कार्यक्रम सीमाओँ को लांघकर आगे बढ़ने के केंद्रीय विषय के साथ भारत को तकनीकी बदलाव के अग्रिम मोर्चे पर स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। इस कार्यक्रम में दुनिया के अलग-अलग देशों और इंडस्ट्रीज में नए आविष्कार करने, तकनीक के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने और नई खोज करने का जज़्बा शामिल है।
इस बैठक को भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स के डायरेक्टर जनरल श्री अरविंद कुमार; कर्नाटक सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्नोलॉजी, और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विभाग में सरकार की सचिव और आईएएस डॉ. एकरूप कौर ने बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के डायरेक्टर श्री शैलेंद्र त्यागी; कर्नाटक सरकार में केआईटीएस के प्रबंध निदेशक, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बीटी विभाग के डायरेक्टर और आईएएस श्री दर्शन एच.वी; बीटीएस के इवेंट क्यूरेटर एवं एमएम एक्टिव के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री जगदीश पाटनकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर, कर्नाटक पर प्रस्तुतिकरण पर ग्लोबल टेक हेडक्वॉर्ट्स और बीटीएस 2023 के मुख्य अंशों की झलक भी इस सम्मेलन में लोगों के सामने पेश की गई।
बेंगलुरु टेक समिट 2023 में तरह-तरह की समृद्ध जानकारी देने के लिए एक इवेंट स्पेक्ट्रम पेश किए जाएगा। इसमें आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, डीप टेक, स्टार्टअप्स और बायोटेक पर मल्टी-ट्रैक कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इस समिट में अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी, ग्लोबल इनोवेशन अलायंस, भारत-अमेरिका टेक कॉन्क्लेव, इंडिया इनोवेशन अलायंस, आर एंड डी-लैब2 मार्केट, बी2बी मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बेंगलुरू टेक समिट में कई पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिसमें एसटीपीआई आईटी एक्सपोर्ट अवार्ड्स, स्मार्ट बायो अवार्ड्स और स्टार्टअप रिकग्शिन शामिल हैं। इसके अलावा इसमें रूरल आईटी क्विज, बायो क्विज और बायो पोस्टर भी होंगे।
आईटीई और डीपटेक ट्रैक में डिजिटल इंडिया का दुनिया भर में विस्तार होने, फिनटेक और वित्त व्यवस्था के विकेंद्रीयकरण, फ्यूचर मोबिलिटी, स्पेसटेक, भारत में जीसीसी पर फोकस, ईएसडीएम, 5जी, 6 जी और इससे आगे की तकनीक, टेक क्षेत्र में एआई की उपस्थिति, क्वॉन्टम कंप्यूटिंग तथा गेमिंग और ई-स्पोटर्स पर कुछ दिलचस्प सेशन होंगे। बायोटेक ट्रैक बायोटेक सेक्टर का विशेष ट्रैक है। बायोटेक ट्रैक बायोटेक सेक्टर के लिए एक विशेष ट्रैक है जिसमें कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे, जीवाश्म कार्बन मुक्त भविष्य के लिए बायो टेक्नोलॉजी, सिंथेटिक बायोलॉजी, खाद्य और एग्री सिस्टम्स के स्थायित्व, भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचाव, जैव विविधता और आयुष, महामारी को दूर रखने, बायोटेक में निवेश, कौशल विकास, नीति और नियामकों और आगे आने वाले भविष्य को ध्यान में कई सेशन आयोजित किए जाएंगे। स्टार्ट अप ट्रैक में डिजिटल पब्लिक गुड्स, आइडिया टु आईपीओ, इमर्जिंग टेक, फिनटेक, एग्रीटेक 4.0, भारत अपॉरच्युनिटी और स्टार्टअप इंडिया जैसे सेशन शामिल होंगे।
इस वर्ष के बीटीएस को संबोधित करने वाले कुछ गणमान्य अतिथियों और वक्ताओं में विप्रो के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री रिशद प्रेमजी; एएमडी के ईवीपी और सीटीओ श्री मार्क पेपरमास्टर; वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ. आर.ए. माशेलकर; नोबेल पुरस्कार विजेता और अमेरिकी जीव वैज्ञानिक डॉ. एच. रॉबर्ट हॉर्विट्ज समेत अन्य प्रभावशाली हस्तियां शामिल होंगी।
ग्लोबल इनोवेशन अलायंस (जीआईए) के पार्टनर देशों के विशाल प्रतिनिधिमंडलों के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस कॉन्फ्रेंस के जीआईए ट्रैक में करीब 17 दिलचस्प सेशन होंगे, जो साझीदार देशों की ओर से आयोजित किए जाएंगे। इसमें ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, डेनमार्क, स्वीडन, ब्रिटेन, फ्रांस, इजराइल, पोलैंड, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, जापान, स्विट्जरलैंड और लिथुआनिया और यूरोपीय यूनियन शामिल है। बर्लिन में आर्थिक मामलों, ऊर्जा और सार्वजनिक उपक्रम के सीनेट विभाग की सीनेटर फ्रांज़िस्का गिफी, जर्मनी में डसेलडोर्फ की मेयर डॉ. स्टीफन कैलर, कनाडा के ओंटारियो में अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन और व्यापार मंत्री श्री विक्टर फेडेली भी जीआईए सेशन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मंत्रियों के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल की घोषणा भी तय समय में की जाएगी। प्रदर्शनी में तकनीकी रूप से उन्नत कई देश अपने तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे, जिससे दुनिया भर में इस इवेंट की प्रभावशाली मौजूदगी सुनिश्चित होगी।
भारत-अमेरिका टेक कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सार्थक बातचीत को बढ़ावा देना है। इस कॉन्क्लेव में भविष्य में होने वाले आविष्कारों, विचारों के आदान-प्रदान और आईटी तथा लाइफ साइंस के क्षेत्र में मजबूत साझेदारी को बढ़ावा देने पर खास ध्यान दिया जाएगा।
बीटीएस प्रदर्शनी- टेक मार्केटप्लेस में कंट्री पैवेलियन, आईटी और बायोटेक की प्रमुख कंपनियां, यूनिकॉर्न, स्टार्ट-अप्स, आरएंडडी लैब और शैक्षिक संस्थान शामिल होंगे। दुनिया भर की कुछ प्रमुख कंपनियों के साथ स्टार्टअप ऐसी तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे, जो हेल्थटेक, एजुटेक, एग्रीटेक, मोबिलिटी, ई-कॉमर्स, ग्रामीण तकनीक और अन्य कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करेगी।
बीटीएस 2023 में 30 से ज्यादा देश, 400 से ज्यादा वक्ता, 75 से ज्यादा सेशन, 3000 से अधिक प्रतिनिधि, 2000 से अधिक स्टार्ट-अप्स और 600 से ज्यादा आयोजकों के शामिल होने की संभावना है। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के आने की उम्मीद है।
अगले दो सालों में होने वाले संस्करणों की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है – 2024 और 2025 में यह इवेंट 19 से 21 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। अगले दो साल में होने वाले संस्करण की जल्दी घोषणा से अंतरराष्ट्रीय तकनीकी संगठनों को अपनी भागीदारी की पहले से योजना बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। यह कर्नाटक सरकार की इस सेक्टर के विकास के लिए लगातार जारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। साथ ही सहयोगों के जरिये यह इवेंट राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सीमाओं के पार जाने का काम करेगा।
बेंगलुरु टेक समिट (बीटीएस) के आयोजकों के विषय में
बीटीएस का आयोजन कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बीटी और एसएंडटी विभाग और सह-आयोजन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा किया जाता है। यह आईटी, बायोटेक्नोलॉजी और स्टार्टअप्स पर कर्नाटक के विजन ग्रुप्स के सदस्यों द्वारा संचालित है। बीटीएस भारत का इकलौता ऐसा इवेंट हैं, जिसमें नैस्कॉम, आईईएसए, एबीएआई, एबीएलई, टीआईई और यूएसआईबीसी जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से संबंध रखने वाले औद्योगिक संगठन एक ही प्लेटफॉर्म पर एकत्र होते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा एमएम एक्टिव साइंस-टेक कम्युनिकेशंस ने बनाई है।