दिल्ली
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत- दिल्ली ने लोकतंत्र के उत्सव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर की अहम बैठक व संगठन विस्तार हेतु नवीन दायित्व की घोषणा की।
दिनांक 27अप्रैल 2024 अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा अरविन्द सिंह तोमर प्रान्त सहसंयोजक बनाये गए।इस की घोषणा विगत 27 अप्रैल को फैज़ रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय ग्राहक शक्ति- शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान पर दिल्ली प्रांत अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह सोलंकी द्वारा संस्था द्वारा आयोजित “लोकतंत्र के उत्सव चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने, ” समाज द्वारा राष्ट्रहित को केंद्र में रखते हुए अधिकतम मतदान करने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। जिसका प्रांत सचिव विजय केसरी द्वारा बैठक का संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठन होने के नाते हम सबका दायित्व है कि वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हमको समाज में लोगों के बीच चेतना जगाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य करना चाहिए। प्रांत उपाध्यक्ष सुनील खुरचन द्वारा नए वोटरों की सहभागिता सुनिश्चित कर मतदान ज्यादा से ज्यादा हो, कार्य करने को कहा गया। साथ ही,पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों का विस्तारपूर्वक वर्णन प्रांत सहसंगठन मंत्री मोहनजीत कौर एवम महिलाओं से संबंधित प्रमुख मुद्दों को महिला आयाम प्रांत संयोजिका वास्तुविद डॉ० नीति शर्मा द्वारा रखा गया।स्मरणीय है कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहक हितों के संरक्षण हेतु कार्यरत देशव्यापी संगठन है। जो समाज में लोगो को उनके ग्राहकरूपी अधिकारो एवं कर्तव्यो के बारे में जागरूक करने एवम समय-समय पर ग्राहक हितों से जुड़े मुद्दे उठाता रहता है। कार्यक्रम के अंत में, संगठन विस्तार हेतु दिल्ली प्रांत अध्यक्ष राजवीर सिंह सोलंकी की सहमति से रिक्त प्रांत व जिले में निम्न दायित्व की घोषणा प्रांत सचिव विजय केसरी द्वारा की गई।