अमृतांजन हेल्थकेयर ने और मजबूत की अपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर रणनीति,दिल्ली में लॉन्च किया अपना दूसरा ‘वर्ल्ड ऑफ अमृतांजन’ स्टोर

दिल्ली

स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं और कल्याण की दिशा में एक भरोसेमेंद नाम अमृतांजन हेल्थकेयर ने दिल्ली में अपना पहला स्टोर ‘वर्ल्ड ऑफ अमृतांजन’खोलने की घोषणा की है। नया स्टोर सीधे ग्राहक तक पहुँचने (डी2सी) में कंपनी की रणनीति की दिशा में एक और पड़ाव है। यह स्टोर ख़रीदारी का एक सरल, और बेहतर अनुभव प्रदान करता है और डिजिटल और फिजिकल रिटेल खरीदारी के बीच के फासले को कम करता है।दिल्ली में ब्रांड के स्टोर ‘वर्ल्ड ऑफ अमृतांजन’ की सफलता ई-कॉमर्स वेबसाइट और चेन्नई में कंपनी के प्रमुख स्टोर के विस्तार के रूप में काम करेगी। यह उपभोक्ताओं को अमृतांजन उत्पादों की विस्तृत रेंज तक आसान पहुंच देगी। स्वास्थ्य सेवा और कल्याण के लिए बहुत सोचसमझ कर तैयार किए गए सभी उत्पाद इस स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

दिल्ली के राजौरी गार्डन के मेन मार्केट एरिया मे स्थित नए स्टोर के जरिये दिल्ली के उपभोक्ताओं को अब अमृतांजन हेल्थकेयर के सभी तरह के प्रोडक्ट आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। इनमें दर्द निवारक दवाओं की पूरी रेंज, सिरदर्द और शरीर दर्द के लिए बाम, स्प्रे, रोल-ऑन और पेन पैच शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इस स्टोर पर कोल्ड रब, नेजल इन्हेलर और कफ सिरप के साथ भी महिलाओं के सेनेटरी प्रोडक्ट जैसे कॉम्फी सैनिटरी नैपकिन और टैम्पोन आदि भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, स्टोर में दो प्रकार के स्वादों में फ्रूटनिक और इलेक्ट्रो+ जैसे प्रोडक्ट भी मिलेंगे। अमृतांजन का ओम्नी-चैनल का नजरिया दिल्ली में उपभोक्ताओं को उनकी सुविधा के अनुसार ‘वर्ल्ड ऑफ अमृतांजन’ या नए स्टोर पर व्यक्तिगत रूप से अपने पसंदीदा प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने में भी मददगार साबित होगा। कंपनी निकट भविष्य में कुछ और नए स्टोर की शुरुआत करते हुए और अधिक विस्तार करने की योजना बना रही है, ताकि कंपनी के सम्मानीय ग्राहकों का खरीदारी का अनुभव और बेहतर हो।अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस संभु प्रसाद ने कहा, ‘हम देश के दिल यानी राजधानी दिल्ली में ‘वर्ल्ड ऑफ अमृतांजन’ की शुरुआत करते हुए उत्साहित हैं। हमारा नया स्टोर सिर्फ एक और इमारत नहीं है; बल्कि यह हमारी लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य देखभाल से संबन्धित परंपरा और वेलनेस रिटेल के भविष्य को जोड़ने वाला एक तरीका है। हमारे ओम्नी-चैनल दृष्टिकोण के साथ हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा, आसान पहुंच और उनकी स्वास्थ्य देखभाल और कल्याण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट की एक विस्तृत रेंज उपलब्ध करना है। हमारी यह यात्रा हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है और हम उनके खरीदारी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए और विस्तार करने के लिए उत्सुक हैं।’

लॉन्च पर बोलते हुए अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड के चीफ सेल्स ऑफिसर नारायणन रामनाथन ने कहा, ‘हमारी विस्तार रणनीति में दिल्ली एक विशेष स्थान रखती है और हम इसे अमृतांजन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार के रूप में देखते हैं। दिल्ली में हमारे स्टोर का उद्घाटन इस बाजार की विकास क्षमता में हमारे विश्वास को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी देखभाल और बेहतरी के लिए काम करने वाले ब्रांड के रूप में अमृतांजन की स्थिति को और ऊपर उठाते हुए टियर-वन शहरों और उससे आगे तक विस्तार करके देश की बड़ी आबादी तक पहुंचना है।’

अमृतांजन हेल्थ केयर लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर मणि भगवतीश्वरन ने कहा, ‘स्वास्थ्य संबंधी देखभाल लोगों की भलाई के लिए बेहतर उपचार प्रदान करने में अमृतांजन की पुरानी साख है। हमारे ग्राहक गुणवत्ता, प्राकृतिक सामग्री और नवीनता को महत्व देते हैं। दिल्ली में हमारे ‘वर्ल्ड ऑफ अमृतांजन’ स्टोर के खुलने के साथ हम अपने विश्वसनीय ब्रांडों को अपने ग्राहकों के करीब ला रहे हैं, इस तरह ग्राहकों को हमारे उत्पादों की एक व्यापक रेंज उपलब्ध करा रहे हैं । ये ऐसे उत्पाद हैं, जो उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं। हम विविधता से भरे दिल्ली शहर में अपने सम्मानीय ग्राहकों को और अधिक सुविधा प्रदान करने में जुटे हुए हैं, ऐसे में हमें आगे आने वाले अवसरों का भी बहुत उत्सुकता से इंतजार है

error: Content is protected !!