सांसद एवं हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने ‘‘संसद भवन’’ की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को किया नमन

दिल्ली

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुरूक्षेत्र लोकसभा से सांसद नायब सिंह सैनी ने  भारतीय लोकतंत्र के मंदिर ‘‘संसद भवन’’ की रक्षा करते हुए 22 साल पहले शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। बुधवार को संसद भवन परिसर में शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के बाद श्री सैनी ने कहा कि पूरा देश हमेशा अपने वीर शहीदों का ऋणी रहेगा और उनके साहस व बलिदान को हमेशा याद रखेगा। इस मौके पर उनके साथ करनाल से सांसद संजय भाटिया भी उपस्थित थे।नायब सैनी ने कहा कि आज ही के दिन 22 वर्ष पहले 13 दिसंबर  2001 में संसद भवन पर आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण हमला किया था, लेकिन हमारे जवानों ने अपने जीवन का बलिदान देकर लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा की। श्री सैनी ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस और शौर्य के साथ  आतंकियों को ढेर कर दिया था।   संसद की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को देश सदा याद रखेगा। हमारी पीढियां इनकी बहादुरी और शौर्य की गाथा आने वाली पीढ़ियों को सुनाएंगी।श्री सैनी ने कहा कि 22 साल पहले देश के 9 बहादुर जवानों ने हमारे लोकतंत्र के मंदिर को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकवादियों की नापाक साजिशों को नाकाम किया था, जिसके चलते आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। श्री सैनी ने बताया कि संसद के दोनों सदनों ने आज शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमारे वीर शहीदों को उनके साहस, शौर्य और सर्वाेच्च बलिदान के लिए सदैव याद रखेगा।

error: Content is protected !!