संप्रभाव 2024 का हुआ आयोजन डा. संजीव जुनेजा ने दिए टिप्स

फार्मास्युटिकल प्रबंधन विभाग NIPER ने किया आयोजन

मोहाली

फार्मास्युटिकल प्रबंधन विभाग, एनआईपीईआर एसएएस नगर (मोहाली) में गत दिनों कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण ‘संप्रभाव यूनियन ऑफ मैग्नेट्स’ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में तिरूपति समूह के संस्थापक, निदेशक और सीईओ और पोंटिका एयरोटेक के अध्यक्ष अशोक गोयल और एनआईपीईआर एस.ए. एस. के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. गिरीश साहनी, ब्रांड मशीन के नाम से मशहूर दिविसा हर्बल्स प्राईवेट लिमिटेड के संस्थापक डा. संजीव जुनेजा गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे।

कॉन्क्लेव में 1000 से अधिक स्टूडेंटस को संबोधित करते हुए डा. संजीव जुनेजा ने बिजनेस टिप्स दिए। जिसके तहत उन्होंने दिमाग में एक प्रोडॅक्ट के ख्याल आने से लेकर उसे मार्किट में बेचे जाने तक का रोडमैप बताया। डा. जुनेजा ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए स्टूडेंटस को बताया कि किस तरह से अपने बिजनेस को स्टार्ट करें, कैसे अपनी प्रायरिटी सेट करें, छोटी से छोटी बातों का ख्याल रखें, जिससे हम अपने छोटे काम से बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकें। उन्होंने कहा कि काम शुरू करने के दौरान ही अपनी कमियों और खूबियों बारे पूरी समझ हो जानी चाहिए। डा. जुनेजा ने स्टूडेंटस को बताया कि उनकी जर्नी ऐसी होनी चाहिए कि काम करते हुए मजा भी आए, सफर के दरम्यान ही आंखें और दिमाग खुले रखना है और रास्ते बनाते रहना है। सबसे जरूरी है अपनी प्रयोरिटी जरूर बना कर रखें, अपने गोल जरूर बनाकर रखें। छोटे-छोटे गोल बनाते हुए चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को पाना है। उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट रिजल्ट ओरिएंटिड होना चाहिए और प्रोडक्ट से कंज्यूमर और ट्रेड दोनों ही संतुष्ट होने चाहिए। क्योंकि अगर कंज्यूमर प्रोडक्ट से खुश है तो वह उसकी डिमांड करेगा और अगर ट्रेड उस प्रोडक्ट से इंकम से खुश है तो वह उसे बेचने में रूचि दिखाएगा।

श्री जुनेजा ने अपने संबोधन के दौरान जोर देते हुए कहा कि बिजनेस चलाने का मतलब यह नहीं कि आप दिन रात काम में बिजी रहो बल्कि अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाईफ में बैलेंस बना कर जरूर रखना है। उन्होंने कहा कि हमें एक ही लाईफ मिली है कामयाब होने के लिए। इसलिए लगातार प्रयोग होते रहने चाहिए, छोटे-छोटे गोल्स का अचीव होना ज्यादा इंपोर्टिड है।

संजीव जुनेजा ने लगभग दो घंटे तक स्टूडेंटस को गाईड किया, इस दौरान लगभग 40 मिनट तक उन्होंने स्टूडेंटस की जिज्ञासाओं को शांत भी किया। उल्लेखनीय है डा. संजीव जुनेजा ने केश किंग, डा. ऑर्थो, पेट सफा, रूप मंत्रा, सच्ची सहेली और आईमंत्रा जैसे कई नामी ब्रांड्स बनाएं है। डा. जुनेजा भारतवर्ष के बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों और मीडिया चैनल्स पर मोटीवेटर और स्पीकर की भूमिका भी निभाते हैं।

error: Content is protected !!