वे रांझणा’ गाने से हुई ‘हीर एक्सप्रेस’ की शानदार शुरुआत दिविता जुनेजा ने हीर का निभाया है किरदार

मुंबई

8 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ का पहला गाना ‘वे रांझणा’ मंगलवार को जी-म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज कर दिया गया।

‘वे रांझणा’ का म्यूजिक, कोरियोग्राफी, फिल्मांकन और लोकेशन सब कुछ दर्शकों को आकर्षित करने में सफल होता दिख रहा है। खासकर राजस्थान के जोधपुर की भव्य लोकेशंस ने इस गाने को एक अलग ही आयाम दे दिया है, जिसे देखकर हर दर्शक खुश है।

10 जून को जबसे फिल्म ‘ एक्सप्रेस’ का टीजर रिलीज हुआ है, तभी से यह फिल्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अब ‘वे रांझणा’ की रिलीज के साथ इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इसकी रील्स की भरमार है। इस खूबसूरत गाने को आवाज दी है सिमर कौर और नवी स्राण ने, संगीत से सजाया है एवी सरा ने

दिल को छू लेने वाले बोल लिखे हैं हरमनजीत ने, जबकि कोरियोग्राफी की बागडोर संभाली है विपिन ने। गाने का हर एंगल, हर फ्रेम, हर मूवमेंट दर्शकों के दिल को छू जाता है।

गाने के बारे में बात करते हुए सिमर कौर ने कहा, “हीर एक्सप्रेस की दुनिया दिल से भरी हुई है, और ‘वे रांझणा’ उसमें बेहद खूबसूरती से फिट बैठता है। इस गाने की सादगी ने मुझे पहली बार सुनते ही छू लिया। ‘लाल परी’ जैसे ऊर्जावान ट्रैक के बाद यह मेरे लिए एक सुकून भरा बदलाव है।

गाने में नजर आ रहे हैं ‘हीर एक्सप्रेस’ से डेब्यू करने जा रही दिविता जुनेजा और उभरते सितारे प्रीत कमानी, इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद नैचुरल लगती है। दिविता की मासूमियत और कैमरे के प्रति आत्मीयता, वहीं प्रीत की सहज अदाकारी और चार्म, दोनों ने मिलकर गाने में एक अलग ही जान डाल दी है।

गाने की प्रमुख पंक्तियों ‘सट्टां दिल उत्ते वजियां वे रांझणा, मैं तां तेरे लड़ लग्गी हां वे रांझणा’ हर किसी की जुबां पर चढ़ चुका है। ‘हीर एक्सप्रेस’ की पूरी टीम ने, चाहे वो कलाकार हों, टेक्निकल क्रू हो या बैकएंड सपोर्ट, सभी बेहद उत्साहित हैं! कुल मिलाकर जी-म्यूजिक कंपनी द्वारा प्रस्तुत, ‘हीर एक्सप्रेस’ का यह पहला गीत दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है और फिल्म रिलीज से पहले ही सफलता की राह पर निकलती दिख रही है।