मादक पदार्थों के विरूद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान

मादक पदार्थों के विरूद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के समापन कार्यक्रम के अंतर्गत  दिनांक 26.06.2025 को षौर्य सभागार, डोरण्डा, राँची में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्य निदेषालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची के द्वारा राज्य के नाट्य कलादलों हेतु संबंधित विषय पर नाटक (Drama-Theatre/Folklore/Song based Drama) प्रतियोगिता के विजेता नाट्य दलों को पुरस्कार राषि प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, माननीय मंत्री, ग्रामीण कार्य विभाग तथा पंचायती राज विभाग, झारखण्ड सरकार के कर-कमलों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – रंग दर्पण, राँची, को रू॰ 75,000/- (पचहत्तर हजार रूपये), द्वितीय स्थान – कला निकेतन, धनबाद को रू॰ 50,000/- (पचास हजार रूपये) एवं तृतीय स्थान – हो इन्टरटेनमेंट कल्चरल टीम, हजारीबाग को रू॰ 35,000/- (पैंतीस हजार रूपये) का पुरस्कार राषि प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार के द्वारा संचालित मादक पदार्थों के विरूद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान (10 से 26 जून 2025) अंतर्गत सांस्कृतिक कार्य निदेषालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची के द्वारा राज्य के नाट्य कलादलों हेतु संबंधित विषय पर नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें दिनांक 24 एवं 25 जून 2025 को राँची स्थित ऑडेª हाउस में राज्य के विभिन्न जिलों के कलादलों द्वारा नाटक प्रतियोगिता में भागीदारी की गई तथा अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से मादक पदार्थों से हानि और इससे बचाव का संदेष दिया गया।