आरईसी के इरफान राशिद ने चाणक्य जूरी स्पेशल अवार्ड जीता – मिला वर्ष का प्रॉमिसिंग कॉर्पोरेट कम्युनिकेटर पुरस्कार

आरईसी लिमिटेड के कॉर्पोरेट संचार पेशेवर श्री इरफान राशिद को 26 सितंबर, 2025 को गोवा में आयोजित 19वें पीआरसीआई ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में चाणक्य जूरी स्पेशल अवार्ड – प्रॉमिसिंग कॉर्पोरेट कम्युनिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है।

भारतीय जनसंपर्क परिषद (पीआरसीआई) द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह पुरस्कार उन युवा संचार पेशेवरों को मान्यता देता है जो कॉर्पोरेट संचार के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा, रचनात्मकता और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं।

यह मान्यता आरईसी के कॉर्पोरेट संचार प्रभाग की युवा प्रतिभाओं को पोषित करने, नवाचार को बढ़ावा देने और पारदर्शी एवं प्रभावी संचार के माध्यम से हितधारक जुड़ाव को मजबूत करने के प्रति समर्पण को दर्शाती है।

आरईसी लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के अधीन एक महारत्न केन्द्रीय सरकारी सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है तथा एकल आधार पर देश की सबसे बड़ी सरकारी एनबीएफसी है।