लाभार्थियों को मिली 102 एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा का सबसे बड़ा रहा योगदान

अलीगढ़

जिले भर में नसबंदी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ब्लाक जवां व टप्पल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबराबाद में इस सप्ताह गुरुवार को नसबंदी शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शिविर में 180 महिलाएं ने नसबंदी के लिए आई, लेकिन 153 महिलाओं का ही नसबंदी ऑपरेशन करा पाई। नसबंदी शिविर में सुबह से ही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा चुका था। शासन के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत ब्लाक जवां व टप्पल एवं अकबराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगे शिविर में महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि ऑपरेशन के लिए क्षेत्र से करीब तीनों ब्लाक के जवां व टप्पल, एवं अकबराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 180 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन जांच के बाद 153 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया। जिसमें जवां सीएचसी पर 75 रजिस्ट्रेशन किए गए। इनमें से 67 महिलाओं ने नसबंदी करा ली। वहीं दूसरी ओर सीएचसी टप्पल में 59 व सीएचसी अकबराबाद में 46 रजिस्ट्रेशन किए गए। इनमें से टप्पल में 46 महिलाओं ने व अकबराबाद में 40 महिलाओं ने नसबंदी करा ली और बाकी तीन महिलाओं ने आईयूसीडी लगवाई। सीएमओ ने कहा – कि शासन के गाइडलाइन के निर्देशानुसार शिविर में आए लाभार्थियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा गया। साथ ही नसबंदी कराने वाली महिलाओं को एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई गई और स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को एम्बुलेंस के माध्यम से ले जाने की भी व्यवस्था की गई।

नोडल अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर मेगा शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। इसमें अधिकतम 30 महिलाओं व पुरुषों की नसबंदी हो सकेगी। वहीं नसबंदी कराने वाली महिलाओं और पुरुषों को एक दिन पहले अस्पताल आकर अपना चेकअप कराना होगा। इसके बाद नसबंदी ऑपरेशन किया जाएगा।

जिला प्रोग्राम मैनेजर अरशद खान ने बताया कि जिले में संचालित सरकारी एंबुलेंस सेवा 102 व 108 के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां शिविर के दौरान मरीजों को 20 एंबुलेंस से कुशलता पूर्वक घर छोड़ा गया और साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकराबाद में भी 60 से अधिक लाभार्थियों को 15 एंबुलेंस के माध्यम से उनके घर छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि 102 व 108 एम्बुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद ने बताया कि 102 एंबुलेंस सेवा को सफल बनाने हेतु हमेशा से ही महत्व पूर्ण भूमिका निभाती रही है। इस बार भी पूर्व की भांति एंबुलेंस सेवा का कार्य सराहनीय रहा। भविष्य में भी हम इस तरह की योजनाओं को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देते रहेंगे।

सीनियर वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि जनपद के सरकारी अस्पतालों में महिला नसबंदी और पुरुष नसबंदी (एनएसवी) शिविर लगाकर महिलाओं और पुरुषों की नसबंदी के लिए विभाग द्वारा जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरूषों से ज्यादा महिलाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं।

शिविर में ऑपरेशन सर्जन डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ ब्रिजेश कुमार, डॉ अंकित सिंह, फैमली प्लानिंग लाजिस्टिक मैनेजर वैभव मिश्रा व स्टाफ नर्स रंजीता शामिल रही।

error: Content is protected !!