सर्वोकॉन के ट्रांसफार्मर उद्योग जगत में ला रहे एक नई क्रांति

उत्तर प्रदेश/दिल्ली

स्टेबलाइजर और ट्रांसफार्मर की नई तकनीक देश के व्यावसाय को देगी नया जीवन

स्टेबलाइजर, यू॰पी॰एस , पॉवर ट्रांसफ़ॉर्मर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफ़ॉर्मर, के निर्माता एवं निर्यातक सर्वोकोन के उत्पादों का अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बज रहा है डंका।

उच्च गुणवत्ता के कारण एक अलग ही पहचान बना चुके सर्वोकॉन ट्रांसफ़ॉर्मर्स का कोई सानी नहीं। लंबे समय से उद्योग जगत की जरूरतों को अपने बेहतरीन उत्पादों द्वारा पूरा कर रही है। सर्वोकोन कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले अभिनता सैफ अली खान हैं।

सर्वोकॉन सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन हाजी कमरुद्दीन अपने क्वालिटी उत्पादों से प्रदेश का नहीं बल्कि देश का भी नाम विदेशों में रोशन कर रहे हैं । देश की ज़्यादातर मैनुफ़ैक्चरिंग कंपनियाँ सर्वोकॉन के हाई पॉवर ट्रांसफ़ॉर्मर के प्रयोग से बिजली की खपत कम कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं।

मुजफ्फरनगर उद्योग के लिए वरदान साबित होगा ‘सर्वोकोन पावर लीडर्स मीट’ कार्यक्रम

SERVOKON अपनी इसी उपलब्धि को आगे बढ़ाते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में 12 जनवरी 2023 को ‘सर्वोकोन पावर लीडर्स मीट’ का आयोजन करने जा रहा है जिसमें मुजफ्फरनगर जिले के पेपर इंडस्ट्री (PAPER INDUSTRY),सोलर इंडस्ट्री (SOLAR INDUSTRY) स्टील इंडस्ट्री, (STEEL INDUSTRY) जैसी बड़ी इंडस्ट्री, ऑटो इंडस्ट्री (AUTO INDUSTRY) से जुड़े उद्योगपति हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7 बजे रेडिएंट इन होटल, ग्रेरैंड प्लाजा मॉल के समीप, भोपा रोड मुजफ्फरनगर में होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में ऊर्जा से जुड़ी हुई प्रमुख बातों पर प्रकाश डाला जाएगा। जिससे तमाम कंपनियां अपनी बिजली की खपत को कम करके मुनाफा बढ़ा सकेंगीं। इसके साथ ही इसके लाभों की जानकारी भी प्रबुद्धजनों के द्वारा दी जाएगी।

कार्यक्रम का आयोजन SERVOKON के मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिब्यूटर M/S ALKA AUTO के निदेशक अनुराग सिंघल के सहयोग से किया जा रहा है। इन्ही के माध्यम से SERVOKON अपनी सेवाएं जन-जन तक पहुंचा रहा है।

इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन हाजी कमरुद्दीन, कंपनी के डारेक्टर मो॰ सादिक़, डारेक्टर जाकिर हुसैन सिद्दीकी, डारेक्टर आसिफ़ ख़ान, सेल्स टीम से वरून बंसल नेशनल सेल्स मैनेजर एवं अंकुर गुप्ता वरिष्ठ सेल्स मैनेजर भी उपस्थित रहेंगे।